2100 दीयों से जगमगाया Delhi Aiims
Delhi Aiims : मरीजों की देखभाल के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir inauguration) के दिन एम्स ने धूमधाम से रामोत्सव मनाया। इस दौरान एम्स के सभागार में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। एम्स कर्मचारियों में रामोत्सव को लेकर उत्साह नजर आया।
एम्स के जवाहर लाल नेहरु सभागार में 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया। इस दौरान एक बडे स्क्रीन लगाया गया था। जिसके माध्यम से एम्स कर्मचारियों ने अयोध्यया में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान रामलला की आरती और भजन भी गाए गए।
Delhi Aiims में वितरित किए गए 101 किलो लड्डू
रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान एम्स में 101 किलो लड्डू वितरित किए गए। इसके अलावा प्रसाद के तौर पर खिचडी का भी वितरण किया गया। एम्स कर्मियों ने इस विशेष मौके पर 2100 दीप भी जलाए। वहीं दीप से जय श्री राम की आकृति भी उकेरी। इस कार्यक्रम में भारी तादाद में एम्स कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान एम्स परिसर राममय नजर आ रहा था।
इस मौके पर एम्स कर्मियों ने श्री राम, लक्ष्मण और सीता और हनुमान की छवियों की रंगोलियां भी बनाई। राम मंदिर में श्री राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उत्साहित लोगों ने जय श्रीराम का उद्घोष भी किया। इस दौरान एम्स के कर्मचारियों ने रामलला की आरती भी की और भजन भी गाए। इस दौरान कर्मचारियों ने कुछ मोहक प्रस्तुतियां भी दी।
सामान्य दिनों के मुकाबले कम आए मरीज
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन सामान्य दिनों के मुकाबले एम्स में मरीजों की तादाद कुछ कम रही। कई ओपीडी में मरीज सामान्य दिनों के मुकाबले कम तादाद में उपचार लेने आए।
यहां बता दें कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए पहले एम्स सहित दिल्ली के कई बडे अस्पतालों ने आधे दिनों के अवकाश की घोषणा की थी लेकिन मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए महज 24 घंटों में ही अवकाश के फैसले को वापस ले लिया गया। जिसके बाद एम्स सहित अन्य अस्पतालों ने 22 जनवरी को भी सामान्य रूप से सभी सुविधाओं को सुचारू रखने की घोषणा की थी।