Delhi Aiims के डॉक्टर मोबाइल पर ले सकेंगे मरीजों की रियल टाइम जानकारी
नई दिल्ली। टीम डिजिटल:
दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) अब हाईटेक होने जा रहा है। एम्स के डॉक्टरों को अब अपने मरीजों के स्वास्थ्य की रियल टाइम जानकारी (Real time information) अब सीधे उनके मोबाइल पर मिल सकेगी। इसके अलावा अगर डॉक्टर अस्पताल में नहीं हैं और मरीज को परामर्श की आवश्यकता है, तो ऐसे मरीजों को डॉक्टर विडियो कंसल्टेशन के जरिए परामर्श भी दे सकेंगे। इस नई व्यस्था को वर्ष 2023 के पहली अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। एम्स निदेश ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
दिल्ली एम्स में आईसीयू और इमरजेंसी मरीजों को होगा फायदा
दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) की इस हाईटेक व्यवस्था ( hi-tech system of AIIMS) का लाभ अस्पताल के आईसीयू और इमरजेंसी मरीजों को मिलेगा। वर्तमान व्यवस्था के तहत एम्स में मरीजों की देखरेख में काम आने वाला उपकरण (मोनिटर, वेंटिलेटर, इंफ्युजन पंप इत्यादि) सेंट्रल चार्टिंग साल्यूशन के साथ अटैच नहीं है। इसके कारण मरीजों के स्वास्थ्य की रियल टाइम जानकारी डॉक्टरों के मोबाइल पर भेजना संभव नहीं हो पा रहा था। अब इन उपकरणों को सेंट्रल चार्टिंग साल्यूशन से जोडने के बाद डॉक्टरों के पास ऐसी जानकारियों को तत्काल भेजना संभव हो जाएगा।
दिल्ली एम्स में 24 घंटे उपलब्ध होंगे फैक्ल्टी स्तर के डॉक्टर
दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) की वर्तमान व्यवस्था के तहत अस्पताल में 24 घंटे फैकल्टी स्तर के डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं होती है। ऐसे सीनियर डॉक्टर राउंड के दौरान ही अस्पताल में उपलब्ध होते हैं लेकिन एम्स की नई व्यवस्था के तहत एम्स ने अब 24 घंटे फैकल्टी डॉक्टर की मौजूदगी को निश्चित करने का फैसला लिया है। दिसंबर से दिल्ली एम्स की इमरजेंसी और आईसीयू में फैकल्टी लेवल के एक डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध होंगे। इनकी तैनाती रोटेशन के आधार पर की जाएगी। ड्यूटी खत्म होने के बाद अगले दिन डॉक्टर को अवकाश दिया जाएगा।
[irp posts=”8549″ ]
नर्सिंग स्टेशनों से होगी रियल टाइम जानकारी भेजने की व्यवस्था
मरीजों की रियल टाइम जानकारी (Real time information of patients) और स्वास्थ्य संबंधित डाटा डॉक्टरों को भेजने की व्यवस्था नर्सिंग स्टेशनों के जरिए की जाएगी। संबंधित डॉक्टरों को यह सुविधा पासवर्ड प्रोटेक्टेड प्रकिया के तहत उपलब्ध कराई जाएगी। इससे डॉक्टर कहीं से भी अपने मोबाइल या लैपटॉप पर मरीजों की रियलटाइम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा अस्पताल से दूर रहते हुए भी डॉक्टर आईसीयू में ई-राउंड (E-round in ICU) भी लगा सकेंगे।
[irp posts=”8543″ ]
इस दौरान डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी विडियो कॉल के जरिए उनके परिजनों को भी शेयर कर पाएंगे। वहीं 31 दिसंबर से एम्स की आईसीयू में संक्रमण के जोखिम को कम करने के उद्देश्य से कॉल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इसकी मदद से मरीज के परिजन अस्पताल में भर्ती अपने स्वजनों का हाल जान पाएंगे।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Menu on the Top of the Website. (Photo : freepik) |