वेब कहानियां

दिल्ली : 51 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर का वितरण

सेमिनार आयोजित कर दिव्यांगजनों के प्रति फैलाई जागरूकता

नई दिल्ली। टीम डिजिटल :

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यागजन संस्थान सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत के सहयोग से पूर्वाचल बिचार मंच एवं अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति सोसायटी फॉर पैरा मैडिकस ने दिव्यांगजनो के लिए जागरूता फैलाने के उद्देश्य से सेमीनार आयोजित किया। इस दौरान 51 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी और स्टिक आदि उपकरण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुनील झा की अध्यक्षता में डाक्टर प्रोफेसर आनंद कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के विधान सभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल रहे। वहीं, समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और दिव्यांग जन आयुक्त दिल्ली सरकार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्याग जन संस्थान के रंजन मुखर्जी और उपनिदेशक ललित नारायण, जीटीबी अस्पताल की निदेशक अस्मिता राठौर, डाक्टर जय प्रकाश, पूर्वाचल बिचार मंच के अध्यक्ष राकेश झा, अभाविविवृ सेवा समिति के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव के अलावा पूर्वाचल बिचार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष करीमी उपाध्यक्ष विनय तिवारी मौजूद रहे।

disability event 2
disability event 2

इस मोके पर दिव्यांग जनो के लिए सराहनीय कार्य करने बाले दिव्यांग जनो को समाज कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार ने सम्मानित किया। पूर्वाचल बिचार मंच के अध्यक्ष राकेश झा ने दिव्यांग जनो को होने वाली समस्याओ और निदान के सुझाव दिए।

दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने राकेश झा और सुनहरी लाल यादव द्वारा दिव्यांग जनो के लिए कार्यो की सराहना की। वहीं, दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष ने भी संस्था के कार्यो की सराहना की और दिल्ली सरकार दिव्यांग जन आयुक्त रंजन मुखर्जी ने दिव्यांग जनो की समस्याओ के निवारण और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी दी। आईपीएच के उपनिदेशक ललित नारायण ने भारत सरकार के द्वारा दी जाने बाली सुविधाओ की जानकारी दी। जबकि, कविता यादव, शशि किरन, रवींद्र सिंह, वन्दना नेगी, विशाल, अनु कुमार गौतम, रितेश झा, कुमार सत्यम, ठाकुर ध्यान पाल सिंह, नफीस अहमद आदि गणमान्य लोगो का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *