वेब कहानियां

दिल्ली : ई हेल्थ कार्ड सितंबर तक हो सकते हैं जारी

दिल्ली के निवासियों को सितंबर तक ई हेल्थ कार्ड मिल सकती है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिहाज से यह हेल्थ कार्ड सरकार जारी करने वाली थी लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसमें देरी हो गई।


नई दिल्ली : दिल्ली में रहने वालोंं को सितंबर तक सरकार द्वारा ई हेल्थ कार्ड जारी करने की संभावना है। जानकारी के लिहाज से सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से हेल्थ कार्ड जारी करना चाहती है। इसे जारी करने की पहले ही योजना थी लेकिन कोविड महामारी के कारण इस योजना को अमली जामा पहनाने में देरी हो गई। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली सरकार ने एकबार फिर कमर कसी है और इस योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी फिर से शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढें : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने की हडताल

बताया गया है कि इस योजना के पहले चरण में लोगों को एक वर्ष के लिए अस्थाई हेल्थकार्ड जारी किया जाएगा। इसके लिए डोर टू डोर सर्वे कराई जाएगी। इसके बाद स्थायी क्यूआर कोड आधारित पीवीसी हेल्थ कार्ड बनाकर लोगों के घर किट की डिलिवरी दी जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि कार्ड निर्माण और वितरण के अंतिम चरण में है। जानकारी के मुताबिक यह कार्ड लोगों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड में लोगोंं की हेल्थ से जुडी तमाम जानकारियां होंगी। इस कार्ड के जरिए लोग एचआईएमएस से जुडे किसी भी अस्पताल से अपना उपचार करवा सकेंगे।

इसे भी पढें : दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित, हुआ उद्घाटन

बताया गया है कि कार्ड में लोगों की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी होगी। जिसके आधार पर चिकित्सकों को रोग के निदान में भी सुविधा होगी। इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से 160 करोड रूपए बजट का प्रावधान किया गया है।

यहां बता दें कि इस योजना को कैबिनेट ने 17 जनवरी 2018 को मंजूरी दी थी। 28 जून 2018 को इसे एचआईएमएस अस्पतालों में लागू करने का निर्णय लिया गया था। वहीं 28 अगस्त 2020 में ई-हेल्थ कार्ड जारी करने का फैसला किया गया था।

जबकि, कैबिनेट ने 5 अक्टूबर 2021 को इस कार्ड की योजना से संंबंधित मंजूरी दी थी और 22 अप्रैल 2022 में सर्वे ई-हेल्थ कार्ड से संबंधित निविदा जारी कर दी गई थी।

[aiovg_videos category=”646″ limit=”1″]


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *