अगर दिल्ली के अस्पताल में नन्हीं परी का जन्म होता है, तो उसकी जरूरी कागजात के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पडेगी। बच्ची के जन्म से संबंधित सभी कागजात उसी अस्पताल से मिल जाएंगे, जहां बच्ची का जन्म हुआ है।
नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी जिला प्रशासन ने नवजात बच्चियों के जन्म पर नई सुविधाएं प्रदान करने का फैसला किया है। यह फैसला उन परिजनों को राहत देगा और उन्हें जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजातो के लिए ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के सरकारी अस्पताल में बच्ची के जन्म के बाद माता-पिता को जन्म प्रमाण पत्र. आधार कार्ड और बैंक अकाउंट एक साथ उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
यह भी पढें : ईसीजी परीक्षण को लेकर विवाद, इमरजेंसी सेवा प्रभावित
संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार से बच्ची के जन्म लेने पर जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाते उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है। जबकि, अगले हफ्ते से यह सुविधा दीप चंद बंधु, बाबा साहेब आंबेडकर और भगवान महावीर अस्पताल में भी शुरू कर दी जाएगी। जिला प्रशासन ने माता-पिता को बच्चियों के जन्म पर स्मारिका भी उपहार में देेने की घोषणा की है। इसमें नवजात के पैरों के निशान के साथ उसकी तस्वीर भी होगी।
जिलाधिकारी चेष्टा यादव के मुताबिक ‘नन्ही परी’ पहल का उद्देश्य माता-पिता को वन-स्टॉप समाधान देना है। इससे उनकी कागजात से संबंधित परेशानी दूर होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी प्राप्बत हुई थी कि नवजात बच्चों के आधार और जन्म प्रमाण पत्र के लिए माता-पिता को काफी भागदौड करनी पड रही है। प्रशासन अपनी दस्तावेज़ बनाने वाली मशीनरी का विकेंद्रीकरण करना चाहता है ताकि इस मामले में लोगों की परेशानी को कम किया जा सके।
यह भी पढें : नवजात शिशुओं में पीलिया जांच अब मोबाल ऐप से संभव
चेष्टा यादव के मुताबिक जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के अभाव में बैंक केंद्र की ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ और दिल्ली सरकार की लाडली योजना के तहत लाभार्थियों का नामांकन नहीं कर पा रहे थे। संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड के पास एक ‘नन्ही परी’ हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क में एमसीडी, बैंक और आधार इकाइयों के अधिकारी मौजूद होंगे। इससे बच्चियों के माता-पिता को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही इन कागजातों को उपलब्ध कराया जा सकेगा।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website