हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
दिल्ली में कोरोना के बढते हुए मामले को देखते हुए उपराज्यपाल ने सभी संबंधित अधिकारियोंक को सतर्क रहने और किसी भी तरह की ढील न बतरने के निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल ने यह निर्देश बैठक के दौरान दिया।
नई दिल्ली : कोरोना के चौथी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली के अधिकारियों को सतर्क और सख्त रहने के निर्देश दिए गए हैं। उपराज्यपाल ने बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोरोना से बचाव और नियंत्रण के लिए जो भी जरूरी कदम हों उसे उठाया जाए और यह भी तय किया जाए कि इससे संबंधित सभी नियमों का सख्ती से पालन हो। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिीनेशन भी बढाया जाए।
यह भी पढें : 24 घंटों में कोरोना के 6600 नए मामले
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों के बढते हुए मामलों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कोरोना नियमों को लागू करने और लोगों से इसके अनुरूप व्यवहार का पालन करने पर भी जोर दिया।
साथ ही यह भी निर्देश दिया कि महामारी से सफलतापूर्वक लड़ने के लिए जांच, निगरानी, उपचार और टीकाकरण के फॉर्मूले पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहचान के लिए जांच की तादाद बढाई जाए। वहीं, वायरस के नए रूपों की पहचान के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग की तादाद को भी बढाया जाए।
यहां बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के भी अध्यक्ष हैं।
यह भी पढें : दिल्ली : अस्पतालों में दिखने लगे मौसम में परिवर्तन का असर
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कोरोना के साथ-डेंगू की रोकथाम के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से वेक्टर जनित रोगों को नियंत्रित करने के लिए मच्छर प्रजनन की जांच के काम में तेजी लाने के लिए कहा।
बैठक में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी, आयुक्त और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, दिल्ली सरकार के सचिव मौजूद थे।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .