Delhi News : दवा का नाम बन रही है समस्या
Delhi News : अगर आप शुगर (Diabetes) की दवा समझकर कैंसर की दवा ले रहे हैं, तो क्या होगा? अगर आप ध्यान नहीं दे रहे तो ऐसा संभव है। दवाओं के नाम को लेकर भारी कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है और इसे लेकर चिंता भी व्यक्त की जा रही है।
सॉल्ट नेम से भ्रमित हो रहे हैं लोग
दरअसल, कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा linamac 5 के नाम से बाजारों में उपलब्ध है। इसकी सॉल्ट लेनालिडोमाइड है और शुगर (diabetes) की दवा linamac भी बाजार में उपलब्ध है। इसका सॉल्ट लिनग्लिप्टिन है। अगर आप भी यह दवा लेते हैं तो सावधानी से पहले सॉल्ट नेम पर गौर जरूर करें। ऐसा हो सकता है कि आपको भी शुगर कि जगह कैंसर या कैंसर की जगह शुगर की दवा दे दी जाए।
पूर्वी दिल्ली के एक कैमिस्ट रौशन कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि सॉल्ट नेम को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति संभव है। इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। वैसे तो कोई भी फॉर्माशिस्ट या केमिस्ट दवाइयों के नाम को अच्छी तरह देख और समझकर ही देता है लेकिन कई बार दवाईयों के नाम में समानता से गलतियां होने की संभावना होती है।
Also Read : TB Free Campaign : दिल्ली में टीबी से बचाव के लिए वयस्को को लगेगा यह टीका, जानिए कैसे मिलेगा टीबी का टीका
रौशन के मुताबिक दवाइयों के नाम एक जैसे नहीं होने चाहिए। केमिस्ट तो नाम के साथ सॉल्ट भी देखकर दवाईयां देते हैं लेकिन लोग कंफ्यूज हो सकते हैं। इस तरह की कंफ्यूजन की स्थिति न हो इसलिए इस मामले पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गलती मैन्युफैक्चरिंग करने वालों की तरफ से तो नहीं हुई है।
Delhi मेडिकल काउंसिल ने जताई चिंता
इस मामले में दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने चिंता व्यक्त की है। वही, इस मामले को गंभीर बताया है। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेने की जरूरत है। इस मामले को लेकर काउंसिल पहले भी अपनी बात रख चुका है।
गलत उपचार का जोखिम बढा
अरुण गुप्ता के मुताबिक एक पीडियाट्रिशियन बच्चों के लिए जब भी दवा लिखते हैं, उसमें काफी दिक्कत होती है। यह तो फिर भी एक मामला है लेकिन कई बार यह पाया जाता है कि एक ही नाम की कई दवाएं बाजार में उपलब्ध होती है। सिर्फ उनमें अल्फाबेट भर का ही फर्क होता है।
या उसकी जगह कोई चिन्ह बनाकर उसे अलग दिखाने की कोशिश की जाती है। एक ही तरह के उच्चारण वाली दवाइयों के नाम में स्पेलिंग चेंज कर उसे मौलिक बनाने की पहल की जाती है। इससे गलत उपचार होने का जोखिम बढता है।
ऐसे मामलों पर होनी चाहिए कार्रवाई
अरूण गुप्ता के मुताबिक ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए। इस गलती की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार जब लोग जल्दबाजी में दवा ले लेते हैं और उसके नाम और सॉल्ट पर ध्यान नहीं देते हैं।
Also Read : Critical Illness : सबसे ज्यादा हो रही है इस बीमारी से मौत, डॉक्टरों के लिए बन जाता है रहस्य
स्वास्थ्य मंत्रालय भी मामले को लेकर है गंभीर
डीसीजीआई (DCGI) के एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, यह मामला मंत्रालय के संज्ञान में है। जब भी किसी कंपनी को लाइसेंस जारी किया जाता है, तब दवा का नाम भी तय किया जाता है।
यह सॉल्ट के माध्यम से दिखाया जाता है। इस तरह की गलतियां मैन्युफैक्चरिंग के स्तर पर हो सकती है। यह मैन्युफैक्चरर की जिम्मेदारी है कि वह साल्ट पर आधारित नाम न रखें। सूत्र के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले पर हर तरीके से संज्ञान लेगा।