शुरू हुई पूर्वोत्तर को जानो, भारत जानो यात्रा
Delhi News : दिव्यांगों के प्रति सामाजिक जागरुकता और सशक्तिकरण के लिए दिव्यांग जनों द्वारा दिल्ली-नार्थईस्ट-दिल्ली “पूर्वोत्तर को जानो, भारत जानो” यात्रा की शुरूआत की गई। यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर पूर्वोत्तर होते हुए 28 नवंबर को वापस दिल्ली में सम्पूर्ण होगी।
18 दिनों तक चलेगी यह साहसिक यात्रा
इस साहसिक सफर में चार दिव्यांग रेट्रोफिटेड स्कूटी से 18 दिनों तक दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं सशक्त बनाने के लिए करेंगे। इस राइड का मुख्य लक्ष्य दिव्यांगजनों की गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को बढ़ाना और एक समावेशी समाज विकसित करना है। इस सफर का नेतृत्व जागरुकता राइडर गोविंदा कर रहे हैं। “पूर्वोत्तर को जानो, भारत जानो” राइड का मकसद पूर्वोत्तर राज्यों के इतिहास, भूगोल, भाषा, खानपान, वेशभूषा, कला-संस्कृति और जनजातीय जीवन को समझना एवं पूर्वोत्तर को शेष भारत के करीब लाना है।
ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के संस्थापक आमिर सिद्दीकी ने कहा कि यह यात्रा विश्व की सबसे बड़ी ऐतिहासिक यात्रा होगी, जो क़रीब 5500 किलोमीटर की दूरी लगभग 18 दिनों में तय करेगी। सुगम्य जागरूकता राइड दिल्ली से इटावा, अयोध्या, गोरखपुर, दरभंगा, किशनगंज, जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, शिलांग, डाउकी, हाफलोंग, सिलीगुड़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, लखनऊ होकर निकेलगी।
छह वर्षों से कर रहे सुगम्य भारत राइड आयोजित| Delhi News
ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स पिछले 6 सालो से सुगम्य जागरूकता राइड का आयोजन कर रही है। इस कार्य के लिए टीम को मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, डॉ. बत्रा पीपल चॉइस अवॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल और वर्ल्ड बुक ऑफ टैलेंट रिकार्ड्स द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
Also Read : Delhi News : ट्राई साइकिल पाकर खिल उठे दिव्यांगजनों के मुरझाए चेहरे
ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की इस यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्य अतिथि और दिल्ली सरकार में राज्य दिव्यांगजन आयुक्त रंजन मुखर्जी ने कहा कि यह यात्रा दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए एक मिसाल साबित होगी। दिव्यांगता के मुद्दे पर जागरूकता के लिए इस तरह के अभियान की सतत आवश्यकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि और बाराखंबा रोड स्थित मॉर्डन स्कूल के प्राचार्य डा विजय दत्त, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडूप, पैरा स्पोर्ट्स ऑफिसर नरेश सचदेव सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी दिव्यांग यात्रियों को अपनी यात्रा सकुशल संपन्न करने हेतु शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. राकेश रमण झा, अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव, प्रकाश मिश्र, अरुण शर्मा और अमित यादव ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।