Delhi Disability News : दिव्यांग आयुक्त ने शहादरा जिले में की कार्रवाई
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : दिव्यांगजन (Disabled peoples) को सुगम व्यवस्था मिले, इस मुद्दे पर दिल्ली (Delhi) दिव्यांग आयोग सख्त नजर आ रहा है। दिल्ली के शहादरा जिले में दिव्यांगता आयुक्त ने तीसरे चरण की कार्रवाई करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वे उनके लिए सुगम्य व्यवस्था बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि दिव्यांगों का अधिकार (Disabled peoples rights ) महज कागजी नहीं रहेगी।
विकलांग जन अधिकार अधीनियम 2016 में यह स्पष्ट है कि सरकारी भवनों, सड़को व शौचालय को सुगम्य बनाया जाना चाहिए। जिससे दिव्यांग लोगों अपना रास्ता तय कर सकें लेकिन इनके लिए ये अधिकार सिर्फ कागजी बनकर रह गए थे। जिसे प्रशासन अब व्यवहारिक बनाने में जुट गया है।
फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई

दिल्ली सरकार के दिव्यांग जन आयुक्त रंजन मुखर्जी ने शाहदरा नार्थ जाने इलाके में क्षेत्र के अन्य अधिकारियों के साथ तीसरा दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में सुगमता और दिव्यांगों की राह में आने वाली बाधाओं को दूर कर सुगम्यता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने फुटफाथों पर अतिक्रमण करने वाले तत्वों पर कार्रवाई करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक रास्ते होने चाहिए। रंजन मुखर्जी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि अपने जिले के कम से कम एक क्षेत्र को वे माॅडल के रूप में विकसित करें जहां सुगम्य भारत का हमारा सपना साकार हो सके।
कई विभागों के अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना
जनायुक्त रंजन मुखर्जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी दिव्यांग जनों के अधिकार को लेकर फिक्र है। उन्होंने भी सुगम भारत बनाने की बात कही है और उसकी जिम्मेदारी प्रत्येक भारतीय नागरिक की भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश का प्रत्येक व्यक्ति दिव्यांग जनों के अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आए, तभी देश दिव्यांगों के लिए सुगम हो पाएगा और दिव्यांगों को उनके अधिकार प्राप्त हो सकेंगे।
Also Read : Disability News : दिव्यांगों के राह की बाधा दूर करेगा आयुक्त का अभियान
इस दौरे में जनायुक्त के साथ एमसीडी के उपायुक्त अरुण कुमार, एसडीएम शाहदरा क्षितिज मिश्र, एसीपी यातायात उधम सिंह, एसएचओ शाहदरा संजीव वर्मा, एमसीडी आरपी सेल के विनय कुमार, एमसीडी के लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर अनिल भारद्वाज सहित कई अन्य अधिकारियों की मौजूदगी थी। दिव्यांगों की राह सुगम्य बनाने के इस अभियान में स्वयं सेवी संस्थाओं में पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष, डा राकेश रमण झा, अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव और कोशिश संस्था के महासचिव, साजिद चौधरी का भी सराहनीय सहयोग रहा।
[table “9” not found /][table “5” not found /]