Delhi News : दिल्ली सरकार के मंत्री और दिव्यांग जन आयुक्त ने किया सम्मानित
नई दिल्ली। ड्रैगन बोटिंग और निशानेबाजी में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार जीत चुके पैरा एथलीट विनय कुमार कुश को सम्मानित किया गया। उन्हें दिल्ली (Delhi) सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और विकलांग जन आयुक्त रंजन मुखर्जी ने सम्मानित किया। 7 अगस्त से 14अगस्त 2023 को थाइलैंड के पटाया शहर में 16वी विश्व ड्रैगन बोटिंग के चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।
विनय कुश ने इस मुकाबले में स्वर्णपदक और रजत प्राप्त कर देशवासियों को गर्वित किया। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग की निदेशक अंजलि सहरावत ने पैरा एथलीट का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विनय कुमार कुश की पत्नी भी उपस्थित थीं। इस मौके पर राज्य विकलांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ राकेश रमण झा, सामाजिक संगठनो के सदस्य अरूण शर्मा, साजिद चौधरी और अमित यादव फिलेंथ्रोपिस्ट एम एम पाल सिंह गोल्डी भी मौजूद रहे।
Also Read : Delhi News : कागजी नहीं रहेगा दिव्यांगों का अधिकार
दिव्यांग छात्रों के विद्यालय कर्मचारी सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर लॉयंस क्लब आईपैक्स दिल्ली की तरफ से सीमापुरी सनलाइट कॉलोनी में स्थित ‘अनुकृति’ विद्यालय के शिक्षकों ओर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस विद्यालय में मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस मौक़े पर क्लब की तरफ से बच्चों को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री, जरुरत का सामान वितरित किया गया। डॉ छवि गुप्ता ने कहा शिक्षा देना बहुत ही नेक कार्य है ओर इस स्कूल में उन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जो शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग हैं। ऐसे बच्चों को शिक्षा देना नेक कार्य है ओर इन बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक और इनकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है।
अनुकृति स्कूल की तरफ से कविता यादव ने बताया कि यह स्कूल करीब 20 साल से विकलांग बच्चों को विशेष शिक्षा दे रहा है। इन बच्चों को समझाना और पढ़ाना आसान नहीं है। बावजूद इसके इस कार्य को पूरे लगन और सफलतापूर्वक किया जा रहा है। कार्यक्रम में लॉयंस क्लब आईपैक्स दिल्ली की तरफ से डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयंस अशोक मनचंदा, राजीव गुप्ता,राजीव अग्रवाल,विनीता अग्रवाल,इंदु कनोडिया,विकास कनोडिया,नरेश गुप्ता,वेद रुस्तगी,नरेश ढौंडियाल,पूर्वा गर्ग उपस्थित रहे ।
[table “9” not found /][table “5” not found /]