Delhi News Today : पुलिस ने किया हमलावर को गिरफ्तार
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Delhi News Today : गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर पर मरीज ने किया चाकू से हमला- दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Gangaram Hospital Delhi) के न्यूरोसर्जन पर एक मरीज ने हमला कर दिया। इस घटना से वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी और मरीज हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक बिहार से आए मरीज ने गुस्से में वहां रखे एक चाकूनुमा धारदार हथियार से न्यूरोसर्जन डॉ. सतनाम छाबडा (Neurosurgeon Dr. Satnam Chhabra) पर हमला बोल दिया। इस घटना में डॉ. छाबडा मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। वहां मौजूद कर्मचारियों ने हमला करने वाले मरीज को काबू में किया। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला मरीज बिहार का रहने वाला है और वह मानसिक रूप से बीमार है।
Also Read : Aiims Delhi : आंखों के स्वास्थ्य पर होगी सरकार की नजर
इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया है कि यह घटना मंगलवार शाम करीब 3:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक मरीज गंगाराम अस्पताल (Gangaram Hospital Delhi) में डॉक्टर से परामर्श लेने आया था। उसे न्यूरो विभाग के सीनियर डॉ. सतनाम छाबडा से दिखाना था। वह डॉक्टर के चेंबर में गया लेकिन इस दौरान वह किसी बात को लेकर भयभीत हो गया। जिसके बाद उसने वहां रखे एक चाकूनुमा औजार से डॉक्टर पर हमला कर दिया।
डीसीपी संजय जैन के मुताबिक डॉ. छाबडा की शिकायत पर द डॉक्टर्स प्रोफेशनल्स एंड मेडिकल इंस्ट्यिूशन बिल 2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं डॉ.छाबडा की हालत स्थिर है। अस्पताल परिसर में इस घटना के बाद सुरक्षा बढा दी गई है। वहीं सुरक्षाकर्मियों को भी सतर्क कर दिया गया है। संबंधित घटना के कारण अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था।
Delhi News Today : गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर पर मरीज ने किया चाकू से हमला
[table “9” not found /][table “5” not found /]