Delhi News Today : दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गई थी युवती
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Delhi News Today : शरीर में 41 फ्रैक्चर के बाद भी डॉक्टर ने बचाई जान- दिल्ली (Delhi) के आर्मी अस्पताल (Army Hospital Delhi) के डॉक्टरों ने असंभव से दिखने वाले मामले को अपनी चिकित्सकीय कार्यकुशलता से संभव कर दिखाया है। अपने घर की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरी एक युवती, जिसके शरीर में 41 फ्रैक्चर (70 प्रतिशत) हो चुका था, उसकी जान बचा ली गई। युवती अब अपने पैरों पर एकबार फिर से खडी है।
महज डेढ महीने में ही हो गई असंभव दिखने वाली रिकवरी
21 वर्षीय युवती के पिता भारतीय सेना में कर्नल हैं। युवती अपने घर की बालकनी से फिसलकर दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया। चेहरे की कई हड्डियों के टूटने के साथ शरीर में 41 फ्रैक्चर भी हुआ था लेकिन डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और पूरी गंभीरता से युवती का उपचार किया। नतीजतन, युवती पूरी तरह से ठीक है और अपना कार्य भी कर रही है। युवती फैशन डिजाइनर छात्रा है।
Also Read : Aiims Delhi : शरीर से आपस मेें जुडे थे 6 जान, सफल सर्जरी कर डॉक्टरों ने बनाया कीर्तिमान
युवती की मां ने जताया डॉक्टरों का आभार
युवती की मां के मुताबिक जब उसे अस्पताल लेकर आए थे, तो हालात बेहद खराब थे। ऐसे वक्त में डॉक्टरों ने उनका हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि यह भगवान और डॉक्टरों का चमत्कार ही है कि आज उनकी इकलौती बेटी जिंदा है। परिवार के अन्य सदस्यों ने आर्मी अस्पताल के डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने असंभव को संभव करने का कार्य किया है। युवती ने कहा कि उनके हिल से लेकर चेहरे तक कई फ्रैक्चर थे। इसके अलावा फीमर बोन और घुटने भी डैमेज हो गए थे।
इसके अलावा हिप बोन और पैल्विस एरिया की भी हड्डिया टूट गई थी। ज्यादातर फ्रैक्चर बाएं हिस्से में हुआ था। वहीं हाएं हाथ की कलाई में भी फ्रैक्चर हुआ था। युवती करीब 20 दिन तक आईसीयू में एडमिट रही थी। युवती ने कहा कि वह इस घटना के बाद और अधिक मजबूत होकर उभरी हैं और पहले से बेहतर तरीके से खुद को मैनेज कर रही हैं।
Delhi News Today : शरीर में 41 फ्रैक्चर के बाद भी डॉक्टर ने बचाई जान
[table “9” not found /][table “5” not found /]