Delhi News Today : अस्पतालों में बढें 20 प्रतिशत मरीज
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Delhi News Today : डेंगू, आई फ्लू के बाद अब इस संक्रमण ने दिया टेंशन- दिल्ली में बाढ़ की समस्या से राहत के बाद अब नया संक्रमण (Infection) लोगों की टेंशन बढा रहा है। डेंगू (Dengue) और आई फ्लू (Eye Flu) से लोग पहले ही परेशान हैं। ऐसे में एक नए संक्रमण ने दिल्लीवासियों की टेंशन बढा दी है। इसके कारण दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत की ग्रोथ भी दिख रही है।
फंगल संक्रमण ने बढाई टेंशन
राजधानी दिल्ली (Delhi News Today) में त्वचा का फंगल संक्रमण (Fungal Infection) अब लोगों के लिए समस्या बन गई है। अधिकतर मरीजों के जांघों में फंगल इन्फेक्शन (fungal infection in thighs), चेहरे, हाथ, पैर, गले, ऐडी और चेहरे सहित अन्य जगहों पर फंगल संक्रमण की समस्या देखने को मिल रही है।
विशेषज्ञों के मुताबिक इनमें से ज्यादातर मामले गंदे पानी से संक्रमण, लंबे समय तक गीला कपडा पहनने, स्वच्छता की कमी के कारण हो रहे हैं। जांघों में फंगल इन्फेक्शन (fungal infection in thighs) की समस्या से ज्यादातर बुजुर्ग और महिलाएं पीडित हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक लोग संक्रमण के लिए सेल्फ मेडिकेशन कर रहे हैं, जिसके कारण समस्या गंभीर हो रही है। इसके बाद मरीज डॉक्टरी परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसी समस्याओं में सावधानी बरतने की जरूरत है।
टीनिया फेसी से पीडित हैं मरीज
राजधानी दिल्ली (Delhi News Today) मेें लोगों के चेहरे पर टीनिया फेसी (tinea faciei) की समस्या पाई जा रही है। यह चेहरे का फंगल संक्रमण होता है। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. ऐश्वर्य के मुताबिक इस संक्रमण में चेहरे पर लाल दाने उभर आते हैं। इन दानों पर सफेद पपडी बन जाती है। इनमें बडी संख्या ऐसे मरीजों की भी है जिनके जांघों में फंगल इन्फेक्शन (fungal infection in thighs) होने के साथ पैरों में भी संक्रमण की समस्या पाई जा रही है। अस्पतालों में रोजाना इनदिनों लगभग 25 मरीज परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जीटीबी, जग प्रवेश, स्वामी श्रद्धानंद , लोक नायक सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या में बढोत्तरी पाई गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसी बीमारियों में कई बार स्टेरॉयड से खुजली से राहत मिल जाती है लेकिन संक्रमण बढ जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक टीनिया पेडिस, टीनिया कैपिटिस, टीनिया क्रूरिस, कैंडिडल इंटरट्रिगो जैसे संक्रमण भी लोगों को चपेट में ले रहे हैं।
Also Read : जांघों में फंगल संक्रमण (Fungal Infection) की Homeopathy में अचूक दवा
दोबारा भी हो सकती है फंगल संक्रमण की समस्या
फंगल संक्रमण ठीक होने के बाद भी दोबारा उभर सकता है। अस्पतालों में कई ऐसे मरीज भी आ रहे हैं, जिनकी त्वचा पर दोबारा संक्रमण की समस्या है। इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो बाढ की समस्या के कारण लंबे समय से गंदे पानी के संपर्क में रहे हैं। मरीजों के पैरों की अंगुलियों के बीच संक्रमण की समस्या सामने आ रही है। इससे उबरने के बाद लोगों के जांघों के बीच फंगल संक्रमण की समस्या पाई जा रही है।
Delhi News Today : डेंगू, आई फ्लू के बाद अब इस संक्रमण ने दिया टेंशन
[table “9” not found /][table “5” not found /]