Thursday, April 25, 2024
HomeNewsDelhiदिल्ली : अब इस निजी अस्पताल में निशुल्क मिलेगी DR-TB की दवा 

दिल्ली : अब इस निजी अस्पताल में निशुल्क मिलेगी DR-TB की दवा 

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
  • DR-TB नियंत्रण की दिशा में सरकार के साथ मिलकर  काम करेगा प्राइवेट अस्पताल 

दिल्ली के एक निजी अस्पताल ने DR-TB नियंत्रण की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने की घोषणा की है। यहां अब ड्रग रेसिस्टेंट टीबी के मरीजों का भी उपचार किया जाएगा। 


नई दिल्ली : DR-TB नियंत्रण की दिशा में सरकार के साथ अब प्राइवेट अस्पताल भी भागीदारी करेंगा। दिल्ली में बुधवार को बीएलके मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने इसकी घोषणा की है। इस तरह की योजना पर सरकार के साथ मिलकर काम करने वाला दिल्ली का यह पहला अस्पताल और देश के तीसरे अस्पतालों की सूची में शुमार हो गया है। 
 बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल ने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (DR-TB) का भी उपचार मुहैया कराएगा। यहां अब टीबी मरीजों को नई एंटी-ट्यूबरकुलर दवाईयां निशुल्क मिलेंगी। यहां बता दें कि अब तक ये दवाईयां सिर्फ सरकार से संबंधित केंद्रों के जरिए ही वितरित की जाती थी। दिल्ली क्षेत्र में टीबी (ट्यूबरक्यूलोसिस) की ये दवाईयां देने वाला बीएलके-मैक्स पहला अस्पताल बन गया है। 
बुजुर्ग के शरीर में दायी ओर था हृदय, टीएवीआर तकनीक से बचाई गई जान

बायीं तरफ न होकर दायीं तरफ हृदय था। सांस फूलने और सीने में लगातार दर्द की समस्या से जूझ रहे  थे 74 वर्षी
अस्पताल प्रंबंधन की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्टेट टीबी कंट्रोल ऑफिस ने हाल ही में बीएलके-मैक्स अस्पताल को ड्रग रेसिस्टेंट टीबी के खिलाफ राष्ट्रीय लड़ाई में सहयोग के लिए प्रस्ताव दिया था। अस्पताल ने PMDT की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सरकार के साथ मिलकर टीबी के मरीजों को बेहतर इलाज के साथ-साथ अच्छी देखभाल उपलब्ध कराने पर अपनी सहमति जताई है। 

विकासशील देशों के लिए DR-TB है बडी चुनौती :

विकासशील देशों के लिए टीबी एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। भारत में भी इसका प्रसार काफी ज्यादा है और डब्ल्यूएचओ (WHO) के हिसाब से दुनिया के 25 फीसदी टीबी के मरीज सिर्फ भारत में हैं। ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (DR-TB) की चपेट में आने वाले मरीजों की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसे मरीजों से परिवार और समाज में भी टीबी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसी के मद्देनजर, बीएलके-मैक्स की सरकार के साथ इस मिलकर डीआर-टीबी के मरीजों को उनकी जरूरत के हिसाब से उपचार मुहैया कराएगा। 
jodhpur aiims के डॉक्टरों ने कर दिखाया बडा कारनामा  

जोधपुर एम्स (aiims) के डॉक्टरों ने अपनी कार्यकुशलता से एक बडा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे
अस्पताल में सेंटर ऑफ चेस्ट एंड रेस्पिरेटरी डिसीज़ के सीनियर डायरेक्टर और एचओडी डॉ. संदीप नय्यर ने कहा कि टीबी को खत्म करने के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम से जुड़कर अस्पताल प्रबंधन उत्साहित है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। यहां अब लेटेस्ट उपचार मरीजों को निशुल्क मिल सकेगा। उन्होंन कहा कि टीबी को लेकर समाज में और अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
 टीबी का समय रहते पता लगाकर ओरल मेडिसिन के जरिए इसका बेहतर इलाज करने से इस चुनौती से निपटना आसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश में डीआर-टीबी का प्रसार बढ़ा है. इस बीमारी का इलाज आसान नहीं है. लेकिन इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली नए किस्म की दवाईयों ने इसे कुछ हदतक सरल बना दिया है। डीआर-टीबी के इलाज के लिए पहले 12-15 महीने तक दवाईयां लेनी पडती थी लेकिन अब अत्याधुनिक उपचार तकनीक की बदौलत अब मरीजों को सिर्फ 6 महीने ही दवा लेनी पडती है। 
गैरआईसीयू कमरो पर जीएसटी (GST) लगाने से किफायती स्वास्थ्य सेवा रहेगी बेअसर : राजस्व सचिव 

गैरआईसीयू कमरों पर जीएसटी (GST) लगाने के फैसले का राजस्व सचिव ने बचाव करते हुए कहा है कि इससे किफा

भारत में सबसे अधिक हैं TB के मामले : 

इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरक्यूलोसिस एंड लंग डिसीज़ के मुताबिक, भारत से इसका का खात्मा वैश्विक स्तर पर बडी चुनौती साबित हो रही है। यहां इसके मामले दुनिया में सबसे अधिक है। डॉ: संदीप नय्यर के मुताबिक भारत में 2021 में करीब 21 लाख \ मामले  थे। इनमें से करीब 50 हजार केस मल्टीड्रग रेसिस्टेंट/रिफैंपिसिन (MDR/RR) के थे. जबकि दूसरी तरफ, कुल 1.1 लाख केस में 80 हजार मरीज ऐसे थे, जिनकी बीमारी का पता अकेले दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में लगाया गया। 
Fixed Price of Medicine : मधुमेह और उच्च रक्तचाप की दवाईयों की कीमत हुई तय

नई दिल्ली : मधुमेह अैर उच्च रक्तचाप सहित 84 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों (Fixed Price of Medicine) को तय कि
दरअसल, दिल्ली में अर्बन स्लम्स की बड़ी आबादी है। साथ ही यहां बाहर से आए हुए लोग भी बड़ी तादाद में हैं। लिहाजा यहां ट्रांसमिशन रेट यानी इसके फैलने का रेट काफी हाई रहता है1 2021 में ही यहां 2000 ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरक्योलिसिस के मामले सामने आए थे। यहां बता दें कि भारत सरकार टीबी के पता लगाने से लेकर इससे बचाव और इलाज पर काफी ध्यान दे रही है। रिवाइज्ड नेशनल टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का लक्ष्य 2028 तक टीबी केस 90 फीसदी तक कम करना और और 2030 तक इससे होने वाली मौतों के केस 95 फीसदी तक कम करने का है।  

Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website 

 


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindi
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindihttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Leave a Reply to Avinash Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article