RML Hospital का सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक लगभग तैयार
Delhi Rml Hospital News, Super Specialty Block, Cancer Treatment : दिल्ली (Delhi) के एक और अस्पताल में कैंसर वार्ड (Cancer Ward) की शुरूआत होने वाली है। जल्द ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कैंसर विभाग (Cancer Department at Ram Manohar Lohia Hospital) शुरू होने वाला है। आएएमएल अस्पताल का सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (Super Specialty Block of RML Hospital) बनकर लगभग तैयार हो चुका है।
550 बिस्तरों वाला होगा ब्लॉक
आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में बनाए जा रहे सुपर स्पेशलिटी वार्ड में 550 बिस्तरों की व्यवस्था होगी। यहां पेट से संबंधित रोग (Stomach related diseases), न्यूरोलॉजी (Neurology), यूरोलॉजी (Urology), किडनी (kidney) के साथ कैंसर विभाग की शुरुआत (Start of cancer department) होगी। कैंसर के साथ रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग को भी शुरू किया जाएगा।
Also Read : ICMR New Protocol for Antibiotic : एंटीबायोटिक जांच और वेरिफिकेशन के लिए नया प्रोटोकॉल जारी
कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली में कैंसर के उपचार (cancer treatment in delhi) के लिए मरीजों को लंबी प्रतीक्षा का सामना करना पडता है। उम्मीद की जा रही है कि आरएमएल अस्पताल में कैंसर विभाग (Cancer department) की शुरूआत के बाद कैंसर मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। दिल्ली के कुछ ही अस्पतालों में कैंसर के उपचार की सुविधा है। इसके अलावा एम्स झज्जर (AIIMS Jhajjar) में भी 700 बिस्तरों वाला कैंसर संस्थान (Cancer Institute) में मरीज उपचार प्राप्त करते हैं। इसके बावजूूद भी कैंसर मरीजों को लंबी तारीकों का सामना करना पडता है।
दिल्ली में कैंसर का उपचार
राजधानी में कैंसर के उपचार में काम आने वाली रेडियोथेरेपी की सुविधा (Radiotherapy facilities) सिर्फ चार अस्पतालों में ही उपलब्ध है। वहीं 6 मेडिकल कॉलेजों में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग (Radiation Oncology Departments in Medical Colleges) संचालित की जाती है लेकिन रेडियोथेरेपी की सुविधा (Radiotherapy facilities) सिर्फ एम्स (AIIMS), राज्य कैंसर संस्थान (State Cancer Institute) और सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में ही उपलब्ध है।
अभी कुछ दिनों पहले ही लेडी हार्डिंग अस्पताल (Lady Hardinge Hospital) में भी कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी (Radiotherapy) देने के लिए ब्रेकी थेरेपी मशीन (brachy therapy machine) की व्यवस्था की गई है। आरएमएल अस्पताल में कैंसर के उपचार (cancer treatment in) की सुविधा मिलने से मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है।