नई दिल्ली : मेट्रो (डीएमआरसी) की तकनीक पर दिल्ली के कोरोना अस्पतालों की इमारत खडी होंगी। जानकारी के मुताबिक डीएमआरसी जिस ट्रैक पिलर तकनीक का इस्तेमाल करती है, वह अब दिल्ली के अस्पतालों के निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाएंगे।
दरअसल, किराडी में जो कोरोना अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, वहां जमीन से पानी के रिसाव के कारण कई तरह की समस्याएं पेश आ रही थी। निर्मााण कार्य अपने तय समय के पीछे चल रहा है। ऐसे में लोकनिर्माण विभाग ने अपनी तकनीकी रणनीति को नए सिरे से तैयार करते हुए डीमआरसी की ट्रैक पिलर तकनीक को अपनाने का फैसला किया है।
यहां अब सामान्य फाउंडेशन के बजाए पाइल फाउंडेशन पर कोरोना अस्पताल की इमारत खडी की जाएगी। इस तकनीक में जमीन के अंदर करीब 20 मिटर का गड्ढा कर पिलर के ऊपर इमारत का आधार तैयार किया जाता है।
इसे भी पढें : दिव्यांगता पेंशन बढाने के पक्ष में है केंद्रीय सलाहकार बोर्ड
यहां बता दें कि दिल्ली मे सात कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। हाल ही में इन अस्पतालों के निर्माण कार्य में गडबडी से संबंधित जांच का जिम्मा दिल्ली के उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को दिया था। एसीबी अस्पतालों के निर्माण कार्य में टेंडर से संबंधित गडबडियों की जांच कर रही है।
लोक निर्माण विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पतालों के निर्माण की प्रक्रिया जारी रहेगी। एसीबी की ओर से निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश् नहीं मिले हैं। बताया गया है कि इनमें से पांच अस्पतालों का निर्माण कार्य करीब 50 प्रतिशत तक पूरा भी किया जा चुका है।
रघुवीर नगर में एक अन्य कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल अपने निर्धारित निर्माण लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पेडों की कटाई से संबंधित अनुमति मिलने में देरी की वजह से इस अस्पताल का निर्माण कार्य करीब 15 प्रतिशत ही पूरा किया जा सका है। इन कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के निर्माण कार्य के लिए 1216 करोड रुपए बतौर बजट मंजूरी मिली है। अस्पतालों के निर्माण के बाद दिल्ली में 6800 अतिरिक्त आईसयू बिस्तर तैयार हो जाएंगे।
बताया गया है कि इनमें से पांच अस्पतालों का निर्माण कार्य लगभग सात महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इधर दिल्ली सरकार ने भी पीडब्ल्यूडी विभाग को अस्पतालों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का हाल ही में निर्देश दिया था। इन अस्पतालों में इमरेंसी, ओपीडी और वार्ड सहित ऑक्सीजन टैंकों का भी इंतजाम रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .
Nyc