Dengue Cases in Delhi 2023 : मलेरिया के भी 72 मामले
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Dengue Cases in Delhi 2023 : मरीजों की संख्या पहुंची 200 के पार- राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले (Dengue Case in Delhi) ने 200 के आंकडे को पार कर लिया है। नगर निगम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 56 नए मामलों (new cases of dengue) के साथ अब डेंगू ने स्थिति मजबूत करते हुए 243 का आंकडा छू लिया है। जबकि, मलेरिया ने 11 नए मामलों (Malaria cases in Delhi) के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है। राहत की बात यह है कि इस बार दिल्ली में चिकनगुनिया (Chikungunya cases in Delhi) शांत पडा हुआ है। लगातार तीन हफ्तों में चिकनगुनिया के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।
72 हुए मलेरिया के मामले – (Malaria cases in Delhi)
निगम रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली मेें मलेरिया के कुल मामलों की संख्या (1 जनवरी से 28 जुलाई के बीच) 72 हो चुकी है। नगर निगम की ताजा रिपोर्ट (Municipal Report of Vector Borne Disease) में मलेरिया के 11 नए मामले की जानकारी सामने आई है। राजधानी दिल्ली में बाढ आने के कारण विशेषज्ञों ने पहले ही मच्छर जनित बीमारियों (mosquito borne diseases) के बढने की आशंका व्यक्त करते हुए चेता दिया था। विशेषज्ञों के मुताबिक इस वक्त डेंगू उनके लिए सबसे बडी चिंता का विषय है क्योंकि हाल ही में जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) में डेंगू के टाइप-2 स्ट्रेन (Type-2 strain of dengue) मिला था।
Also Read : Rare Diseases : Aiims Delhi को इलाज के लिए मिले 23 करोड़
बीते दिनों दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था कि दिल्ली के 20 डेंगू पोजिटिव नमूनों की जब जीनोम सीक्वेंसिंग की गई तो 20 में से 19 नमूनों मेें डेंगू टाइप-2 स्ट्रेन की मौजूदगी पाई गई। डेंगू के इस रूप ने विशेषज्ञों को सकते में इसलिए भी डाल दिया है क्योंकि डेंगू टाइप -2 स्ट्रेन (Type-2 strain of dengue) खतरनाक माना जाता है।
इसके अधिकतर मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पडती है। वहीं कई मरीजों को आईसीयू की भी जरूरत पडती है। डॉक्टरों के मुताबिक इस स्ट्रेन के प्रति लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसे में विशेषज्ञ लगातार डेंगू के प्रति सतर्क और जागरूक होने की सलाह दे रहे हैं।
Also Read : Delhi News Today : शरीर में 41 फ्रैक्चर के बाद भी डॉक्टर ने बचाई जान
दिल्ली में बीते वर्षों के मुकाबले इसबार डेंगू अधिक सक्रिय – Dengue Cases in Delhi 2023
पिछले कई सालों के आंकडों पर भी अगर हम गौर करें तो इस वर्ष जुलाई तक की मौजूदा रिपोर्ट चौंकाने वाली साबित हो रही हैं। वर्ष 2022 में डेंगू के 159, 2021 में 47 और 2020 में डेंगू के 28, 2019 में 83 मामले सामने आए थे। पिछले कई सालों के आंकडों की तुलना की जाए तो डेंगू के मामले में यह वर्ष अबतक रिकॉर्ड तोड साबित हुआ है।
विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू संक्रमण का यह मामला (Dengue Cases in Delhi 2023) आगे अभी और बढता हुआ दिख सकता है। ऐसे में लोगों को अपने-अपने स्तर पर डेंगू रोधी उपायों को गंभीरता से अपनाना चाहिए। यहां बता दें कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने हाल ही में कहा था कि कई इलाकों में बाढ़ के कारण इस साल डेंगू और मलेरिया के मामले (Dengue and malaria cases in Delhi 2023) बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को मच्छरों के प्रजनन को रोकने और यमुना के बाढ़ के पानी से छोड़ी गई गाद और कीचड़ को साफ करने के लिए कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Dengue Cases in Delhi 2023 : मरीजों की संख्या पहुंची 200 के पार
[table “9” not found /][table “5” not found /]