Thursday, November 21, 2024
HomeHealth TipsDengue Fever Treatment : पहले दिन से लें आयुर्वेदिक चिकित्सा तो डेंगू...

Dengue Fever Treatment : पहले दिन से लें आयुर्वेदिक चिकित्सा तो डेंगू की टूट जाएगी कमर

डेंगू के साथ अन्य बैक्टीरियल संक्रमण से लोग परेशान हैं। लोगों को स्वस्थ होने में ज्यादा समय लग रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो एक से अधिक संक्रमण से प्रभावित होकर लोगों को ठीक होने में एक महीने तक का समय लग रहा है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

ज्यादातर मरीजों को डेंगू संक्रमण लंबे समय तक कर रहा है परेशान

नई दिल्ली। Dengue Fever Treatment : राजधानी दिल्ली में डेंगू फीवर के मरीज (Dengue fever patients in Delhi) लगातार बढ़ रहे हैं। इसमें चिंताजनक पक्ष यह भी है कि इस बार ज्यादातर मामले डेंगू के स्ट्रेन-2 (Dengue strain-2) से संबंधित पाए जा रहे हैं। लगातार बारिश और जल जमाव की स्थिति ने डेंगू को पनपने के लिए बेहतर माहौल तैयार किया है। जबकि, लगातार गर्मी और उमस की वजह से लोगों के घरों में कूलर भी लगातार चल रहे हैं। कूलरों की सफाई का ध्यान न रखने की वजह से डेंगू के लार्वा उनमें पनप रहे हैं।

चार वर्षों के बाद डेंगू ने दिखाया दम

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार वर्षों के मुकाबले अब तक सबसे अधिक मामले डेंगू संक्रमण (dengue infection cases) के आ चुके हैं। इसके अलावा दोहरे संक्रमण (double infection) के रोगी भी खूब आ रहे हैं जिनमें जांच के बाद डेंगू के साथ अन्य वायरल या बैक्टीरिया संक्रमण भी मिल रहा है। कोरोना (Corona) के बाद लोगों के शरीर में आई कमजोरी और घटी इम्यूनिटी के कारण ऐसा हो रहा है। अधिकांश मरीजों में संक्रमण लंबे समय तक परेशान कर रहा है।

डेंगू फीवर का आयुर्वेदिक उपचार| Dengue Fever Treatment

नगर निगम में आयुर्वेद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी पाराशर (Dr. RP Parashar) के मुताबिक, डेंगू बुखार का उपचार (Dengue Fever Treatment) आयुर्वेदिक दवाओं से भी संभव है। डेंगू का उपचार आयुर्वेद के जरिए (Ayurvedic treatment of dengue fever) कारगर तरीके से किया जा सकता है। जिसका किसी तरह का दुष्प्रभाव भी नहीं है।

Also Read : Yellow Teeth Remedies: जादू की तरह सफेद होंगे पीले दांत

डेंगू बुखार के उपचार के तहत मरीज अगर पहले ही दिन से ही संजीवनी वटी, आरोग्यवर्धिनी वटी, महासुदर्शन चूर्ण, कालमेघ, भुंईआंवला, पपीते के पत्तों के रस, गिलोय का काढ़ा और हरसिंगार के पत्तों के काढ़े का प्रयोग करें, तो डेंगू और अन्य कोई भी संक्रमण गंभीर स्थिति तक नहीं पहुंच पाएगा। बुखार आने पर पहले दिन से ही इन दवाओं (Ayurvedic treatment of dengue fever) का प्रयोग करने से डेंगू के मरीजों में न तो प्लेटलेट्स की संख्या ज्यादा घटेगी और न ही शरीर में ब्लीडिंग होगी ।

हर संक्रमण में लाभकारी साबित हो रही है आयुर्वेदिक दवाएं| Ayurvedic treatment of dengue fever

Dengue Fever Treatment : पहले दिन से लें आयुर्वेदिक चिकित्सा तो डेंगू की टूट जाएगी कमर
Dengue Fever Treatment : पहले दिन से लें आयुर्वेदिक चिकित्सा तो डेंगू की टूट जाएगी कमर | Photo : Canva

डॉ. पाराशर के मुताबिक, ये दवाऐं हर तरह के बुखार में लाभकारी हैं। इकसे अलावा अगर डेंगू के साथ कोई अन्य बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण भी हो, तो इन दवाओं के प्रयोग से संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। बुखार डेंगू के बजाय किसी और संक्रमण के कारण हो तो भी ये दवाएं फायदा हीं करेंगी। संजीवनी वटी, आरोग्यवर्धिनी वटी, कुटकी, महासुदर्शन चूर्ण, पपीते के पत्तों का रस, भुंई आंवला, गिलोय, कालमेघ आदि दवाएं टेबलेट, कैप्सूल और सिरप के रूप में बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं, हरसिंगार के पत्तों का काढ़ा घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है।

ऐसे तैयार करें काढा

काढ़ा बनाने के लिए हरसिंगार के 20 से 25 पत्ते आधा लीटर पानी में उबालें और जब पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर रख लें। यह काढ़ा बीस मिलीलीटर (चार चम्मच ) की मात्रा में हर 2 घंटे के बाद रोगी को पिलाते रहें। काढे में हरसिंगार के पत्तों के साथ काली मिर्च, तुलसी और गिलोय को भी मिला सकते हैं।

Also Read : Natural Hair पाने के लिए सिर्फ लगाना ही नहीं, अच्छा खाना भी है जरूरी

अनुसंधानों में सिद्ध हुई है आयुर्वेदिक दवाओं की उपयोगिता

डॉ. पाराशर के मुताबिक, देश-विदेश में हुए विभिन्न अनुसंधानों से यह सिद्ध हो चुका है कि पपीते के पत्तों के रस, गिलोय, भुंईआंवला और कालमेघ में एंटीवायरल गुण हैं। ये दवाएं संक्रमण को खत्म करने के साथ-साथ शरीर की इम्युनिटी को भी बढ़ाती हैं। साथ ही शरीर में किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाती।

इसके अतिरिक्त जय मंगल रस, हिंगुलेश्वर रस, वृहत वात चिंतामणि रस, सितोपलादि चूर्ण, शुण्ठी चूर्ण, आरोग्यवर्धिनी वटी, अश्वगंधारिष्ट, हरितकी चूर्ण, सुदर्शन चूर्ण, कुटकी, नवायस लौह, गुडूची सत्व आदि दवाएं डेंगू के इलाज में प्रभावी हैं। डेंगू की रिपोर्ट किसी भी स्टेज पर पॉजिटिव आने पर इन दवाओं का प्रयोग करने से एक से दो दिन में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़नी शुरू हो जाती है। इन दवाओं से शरीर में आंतरिक रक्तस्राव की संभावना भी खत्म होती चली जाती है।

[table “9” not found /]
[table “5” not found /]


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Dr. RP Parasher
Dr. RP Parasherhttps://caasindia.in
Dr. R. P. Parasher is a clinical psychologist and Ayurveda specialist. He works as the Chief Medical Officer (Ayurveda) in Municipal Corporation of Delhi, Dr. Parasher is one of the popular practitioners in the field of Ayurvedic medicine. He has special interest in lifestyle diseases, treatment of autoimmune and rare diseases.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article