Dengue treatment के लिए खास दवा को मंजूरी मिलने का इंतजार
First medecine for dengue treatment : डेंगू बुखार के उपचार की प्रक्रिया के तहत अभी तक लक्षणों को नियंत्रित करने वाली दवा दी जाती है। कोई ऐसी खास दवा या टीके नहीं है, जो डेंगू वायरस को खत्म कर दे लेकिन अब ऐसा संभव होता दिख रहा है। अब वैज्ञानिकों ने डेंगू के इलाज के लिए एक खास दवा विकसित करने का दावा किया है।
डेंगू बुखार की यह दवा (First medecine for dengue) जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने बनाई है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर यह कहा गया है कि इंसानों पर किए गए परीक्षण ने इस दवा के बेहतर परिणाम सामने आए हैं।वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि JNJ-1802 नाम की यह दवा दुनियाभर में डेंगू के जोखिम को कम करने के साथ रोग की गंभीरता को कम करने में बेहतर साबित होगी। दवा के उपयोग के लिए मंजूरी का इंजतार है। दवा को अगर मंजूरी मिलती है, तो यह डेंगू के इलाज के लिए पहली और खास दवा होगी।
डेंगू के खिलाफ पहली एंटीवायरल ड्रग| First medecine for dengue
शिकागो में अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन की वार्षिक बैठक के दौरान डेंगू की इस एंटीवायरल ड्रग का आंकडा पेश किया गया। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा समय में डेंगू को समाप्त करने के लिए किसी तरह का प्रभावी उपचार उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण लगातार डेंगू का जोखिम बढता ही जा रहा है। प्रत्येक वर्ष डेंगू वायरस की वजह से लाखों लोगों की मौत होती है और भारी तादाद में लोग इसकी वजह से बीमार होते हैं। डेंगू वायरस के खिलाफ तैयार की गई एंटीवायरल दवा के परिणाम फिलहाल बेहतर पाए गए हैं। कंपनी ने कहा कि इसे और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास जारी है।
परीक्षण में पाया बेहतर परिणाम
दवा की सुरक्षा और प्रभाव को कसौटी पर कसने के लिए वैज्ञानिकों ने इसका परीक्षण किया। इसमें ऐसे प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जो रोगजनकों (Pathogens) से संक्रमित थे। परीक्षणकर्ताओं ने 10 प्रतिभागियों को डेंगू के रोगजनकों से संक्रमित करने से पहले अपने डेंगू रोधी दवा की हाईडोज गोली दी। इन प्रतिभागियों का 21 दिनों तक यह उपचार (Dengue treatment) करते रहे। परीक्षणकर्ताओं ने पाया कि 10 में से छह प्रतिभागियों के रोगजनकों के संपर्क में आने के बावजूद ब्लड टेस्ट में डेंगू होने की पुष्टि नहीं हुई और संक्रमण के भी लक्षण नहीं दिखे।
Also Read : Heart Transplant : अहमदाबाद में हुआ एशिया का पहला bloodless heart transplant
वायरस की मल्टिप्लीकेशन को रोक सकती है दवा
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि दवा (First medecine for dengue) के पहले चरण के परीक्षण का आंकडा उत्साहित करने वाला साबित हो रहा है। जिसके बाद अब दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की योजना भी तैयार की जा रही है। कहा गया है कि अब अगला कदम डेंगू के उपचार के तौर पर दवा के परीक्षण के तौर पर किया जाएगा। यह दवा दो वायरल प्रोटीनों की क्रिया को बाधित करने में भूमिका निभाती है। यह वायरस के शरीर में प्रवेश करने के बाद उसके द्वारा संख्या बढाने की प्रक्रिया को रोकने का काम करती है। जिससे वायरस का स्तर शरीर में नहीं बढ पाता है।
अगले चरण की सफलता पर टिका डेंगू वैक्सीन का निर्माण
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम के मुताबिक, दवा के प्रारंभिक परीक्षण ने डेंगू के उपचार को लेकर नई उम्मीदों को पैदा किया है। दवा के अगले चरणों की सफलता से डेंगू वैक्सीन निर्माण की आशा जुडी हुई है। अभी तक के उपचार में रोगियों में सहायक चिकित्सा दी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह दवा संक्रमण के जोखिम को कम करने के साथ बल्कि प्लेटलेट्स कम होने और रोग के गंभीर होने के खतरों से भी बचाने में मददगार साबित हो सकती है।