एम्स : सर्वर हैकिंग की वजह से ठप हो गई थी डिजिटल सेवाएं
नई दिल्ली।टीम डिजिटल :
सर्वर हैकिंग के कारण ठप पडे एम्स (Aiims) सर्वर को रिस्टोर करने के बाद संस्थान की सभी डिजिटल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही एम्स ओपीडी में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) की सुविधा भी मिलनी शुरू हो गई है। हालांकि, ऑनलाइन पंजीरकण के दौरान अब भी कई बार सर्वर डाउन होने की समस्या का सामना करना पड रहा है। एम्स के मुताबिक वह सर्वर से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में पूरी तरह से तकनीकी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।
आज से शुरू होगी ऑनलाइन बार कोड की सुविधा
बृहस्पतिवार से एम्स में जांच के लिए ऑनलाइन बार कोड की तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा। बताया गया है कि इससे स्माट लैब को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने में मदद मिलेगी। अभी स्मार्ट लैब को मैन्यूअल तरीके से ही संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण मरीजों को जांच रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है। ऑनलाइन बार कोड जेनरेट होने से जांच रिपोर्ट ऑनलाइन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
[irp posts=”8849″ ]
23 नवंबर को सर्वर पर हुआ था रैनसमवेयर अटैक
यहां बता दें कि गत 23 नवंबर को एम्स का सर्वर अचानक ठप पड गया था। तकनीकी जांच में सामने आया कि सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) की घटना हुई थी। एम्स में सर्वर के रखरखाव के लिए करीब साढ़े चार साल से किसी तकनीकी एजेंसी को नियुक्त नहीं किया गया था। जिसके कारण एम्स सर्वर की सुरक्षा हासिए पर थी। गत सोमवार को ट्रायल के तौर पर सर्वर को शुरू किया गया था। वहीं मंगलवार को ओपीडी में नए मरीजों का पंजीकरण आनलाइन (Online Registration) शुरू कर दिया गया है।
[irp posts=”8832″ ]
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जायजा
एम्स में सर्वर हैकिंग की घटना के बाद मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री संस्थान की एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर फैसिलिटी विभाग और एम्स के सर्वर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एम्स के अधिकारियों से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और सर्वर की सुरक्षा से जुडे अहम निर्देश भी दिए।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You can read news in your preferred language. Change of language is available at the beginning of the post (before the highlights).. |