Disability News : फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Disability News : दिव्यांगों के राह की बाधा दूर करेगा आयुक्त का अभियान- फुटपाथ आम लोगों के आवागमन के लिए बनाए जाते हैं। यह वह रास्ता है, जहां वाहनों से सुरक्षित होकर दिव्यांगजन और बीमार लोग भी अपना रास्ता तय कर सकते हैं लेकिन दिल्ली में फुटपाथ लोगों के चलने के कम और व्यवसाय के लिए अधिक काम आ रहा है।
इस वजह से खासतौर से नेत्रहीन और अन्य दिव्यांगता (Disability) से पीडित लोगों को आवागमन के दौरान भारी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। यहां बता दें कि भारतीय संसद द्वारा पारित विकलांगता अधिकार कानून 2016 में इसकी स्पष्ट व्यवस्था है कि देश दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य होगा। दिव्यांग व्यक्तियों के रास्तों, कार्यालयों और विद्यालयों में कोई अवरोधक नहीं होगा। विकलांग व्यक्ति किसी जगह आसानी से प्रवेश कर सकेगा।
दिल्ली में दिव्यांगों के लिए नहीं है सुगम्य फुटपाथ
राजधानी दिल्ली की अगर हम बात करें तो पेवमेंट्स, कार्यालयों और विद्यालयों के रास्ते में इतने अवरोध खड़े कर दिए गए हैं कि किसी व्हीलचेयर पर चलने वाले विकलांग व्यक्ति के लिए आवागमन करना चुनौती बन गया है। विशेषतौर से व्हाइट कैन लेकर चलने वाले नेत्रहीन लोगों को इन रास्तों से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पडता है।
Also Read : Jan Aushadhi Kendra at Railway Stations : सफर में भी सस्ती दवा
दिव्यांग जन आयुक्त ने लिया संज्ञान
अब दिल्ली सरकार के विकलांग जन आयुक्त रंजन मुखर्जी ने दिल्ली के रास्तों को दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाने का अभियान शुरू किया है। 12 अगस्त को उन्होंने सेंट्रल दिल्ली, चांदनी चौक के इलाके के रास्तों से अवरोध हटाने के लिए जिलाधिकारी, दिल्ली पुलिस और एमसीडी के सहयोग से एक सघन अभियान चलाया।
उन्होंने लोगों के बीच जनजागृति भी की। उन्होंने आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है और उनकी सुख सुविधा का खयाल रखना भी प्रत्येक शहरी का फर्ज है। उनके अधिकारों का अगर कोई व्यक्ति हनन करता है तो विकलांग आयुक्त होने के नाते उन्हें दण्डित करने में वो तनिक भी नहीं हिचकेंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों पर आर्थिक दंड भी लगाया है, जो रास्तों के अवरोध को हटाने में असफल रहे थे।
Disability News : दिव्यांगों के राह की बाधा दूर करेगा आयुक्त का अभियान
[table “9” not found /][table “5” not found /]