नई दिल्ली : Doctors Day के अवसर पर करोलबाग के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को गंगाराम अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों से बातचीत की। पाठक ने हाल ही में राजेन्द्र नगर सीट पर आयोजित उपचुनाव में आमआदमी पार्टी (आप) के टिकट पर जीत हासिल की।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक ने बोर्ड प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ: डीएस राणा सहित अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में उनका योगदान सराहनीय रहा है।
इस दौरान डॉ राणा ने विधायक को अस्पताल के इतिहास और ‘सब्सिडी मॉडल’ के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने समाज के आर्थिक रूप से लाचार मरीजों के उपचार में अस्पताल के योगदान और भूमिका की जानकारी भी विधायक से साझा किया।
इसे भी पढें : दिल्ली : राजीव गांधी अस्पताल में आउटसोर्स पर रखे गए 150 कर्मचारी बर्खास्त
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक पाठक ने कहा कि उन्होंने पहले से ही सडक के विकास का काम शुरू कर दिया है। गंगाराम अस्पताल तक मार्ग से संबंधित कोई भी कार्य अगर लंबित है, तो मार्ग को सुगम बनाने के लिहाज से सडक की विकास का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रवेश और निकास सहित मुख्य मार्ग की चौडीकरण की जाएगी।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website