लोगों ने दिल खोलकर दिया Donation
नई दिल्ली। Donation : इस दुनिया में खासतौर से किसी बीमार व्यक्ति की सहायता करना बहुत बडी इंसानियत है। रंग बदलती हुई इस दुनिया में कई ऐसे लोग आज भी हैं, जो किसी जरूरतमंद और आर्थिक रूप से लाचार मरीजों के लिए अक्सर दान (Donation) भी करते हैं। कुछ ऐसे ही भले लोगों की मदद से कई लोग सफलतापूर्वक अपना उपचार करवाकर फिर से स्वस्थ जीवन जीने लगते हैं लेकिन इसी दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो खुद को लाचार बताकर लोगों की सहानुभूति का फायदा भी उठा लेते हैं।
इस तरह की घटना भरोसा तोडने वाली साबित होती है, जिससे नुकसान उन लोगों का होता है, जो वाकई जरूरतमंद हैं और जिन्हें मदद की जरूरत होती है। एक बार ठगा गया इंसान फिर दोबारा किसी कि मदद करने से पहले सौ बार सोचता है।
कैलिफोर्निया (California) से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर लोगों से अंतिम इच्छा पूरी करने की गुजारिश करते हुए डोनेशन (Donation) मांगा। यह डोनेशन उपचार के लिए नहीं मांगी गई बल्कि जुआ खेलने के लिए मांगी गई थी। लोगों ने उसकी अंतिम इच्छा के लिए डोनेट भी किया और इस तरह से खुद को कैंसर मरीज बताने वाले मरीज ने 10 लाख रुपए इकट्ठा भी कर लिया। लोगों के लिए यह घटना तब हैरान करने वाली साबित हुई, जब खुद उस शख्स ने सच बताया। इस घटना से लोग काफी हैरान हैं।
रकम जुटाने के लिए चलाया कैंपेन
कैलिफोर्निया के रॉबर्ट मर्सर (Robert Mercer) ने पैसे जुटाने के लिए बाकायदा गो फंड मी (Go Fund Me) से सहायता ली। उसने लोगों को बताया कि वह एक पोकर प्लेयर (poker player) है और लास वेगास (Las Vegas) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड सीरीज पोकर मेन इवेंट (World Series Poker Main Event) में खेलना उसके जीवन का बडा सपना है। उसने लोगों को कहा कि उसे इसी साल अगस्त में यह पता चला कि उसे स्टेज-4 कोलोन कैंसर (colon cancer) है। अब वह जिंदा नहीं रह पाएगा और आखिरी बार इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहता है। यह कहते हुए उसने लोगों से मदद (Donation) की गुहार लगाई।
खुद ही कबूला झूठ बोलकर पैसे जुटाए
रॉबर्ट मर्सर की इस भावुक अपील पर लोगों ने डोनेट किया और उसने अपने लिखे हुए पोस्ट के जरिए लगभग 12025 डॉलर (10 लाख रुपए) जुटा लिए। इसके बाद रॉबर्ट ने खुद ही एक धमाकेदार खुलासा करते हुए लास वेगास रिव्यू जर्नल (Las Vegas Review Journal) को बताया कि उसे कैंसर नहीं है और उसने इस बारे में झूठ कहा है। यह सब उसने पैसे जुटाने के लिए किया और उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
पोकर कम्यूनिटी के लोगों को था संदेह
मर्सर की इस मनगढंत बातों पर पोकर कम्यूनिटी (poker community) के लोगों को संदेह हुआ। अखबार के अनुसार, मर्सर ने जून में गो फंड मी कैंपेन (Go Fund Me Campaign) की शुरूआत की थी और खुद ही झूठ बोलने की बात भी कबूल कर ली। इसके बाद उसे उस ट्रूनामेंट से ही निकाल दिया गया, जिसमें हिस्सा लेने के लिए उसने इतने बडे झूठ का सहारा लिया था।
Also Read : Amazing Facts : अचानक किसी को छूने से क्यों लगते हैं झटके
हो रही है मामले की कानूनी जांच
गो फंड मी के प्रवक्ता जे प्लैट (J Platt) के मुताबिक मर्सर का झूठ सामने आने के बाद ऑनलाइन फंडरेजर (online fundraiser) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्होंने सीएनएन (CNN) को दिए गए अपने बयान में कहा है कि गोफंडमी अपने मंच के दुरूपयोग के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है। लोगों की दया और सहानुभूति का फायदा उठाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी डोनर्स को उनके पूरे पैसे वापस कर दिए गए हैं। इसके अलावा रॉबर्ट मर्सर को फंडरेजर से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्लैट के मुताबिक रॉबर्ट मर्सर के खिलाफ चल रहे कानूनी जांच में गोफंडमी पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।
[table “9” not found /][table “5” not found /]