Expired Medicine का ऐसा प्रयोग नहीं जानते होंगे आप
Expired Medicine : अक्सर लोग घर में कुछ जरूरी दवाइयां एहतिहात के तौर पर रखते हैं। न जाने कब आपको इन दवाइयों की जरूरत पड जाए। इमरजेंसी दवाइयों को रखना एक अच्छी आदत है लेकिन अक्सर कई दवाइयों की जरूरत लंबे समय तक पडती नहीं है और वह एक्सपायर हो जाती है। ऐसे में उन दवाइयों को फेंक देना ही लोगों को बेहतर विकल्प लगता है। हम यहां आपको एक्सपायर हो चुकी दवाइयों का ऐसा उपयोग बताने जा रहे हैं, जो आपने इससे पहले न देखी होगी और न ही सुनी होगी।
ऐसे करें Expired Medicine का उपयोग
किचन सिंक का ब्लॉकेज कर सकते हैं दूर
किचन सिंक में रसोई से संबंधित ज्यादातर काम किया जाता है। सब्जियों और फलों को धोनों से लेकर बरतन आदि को भी लोग अक्सर किचन सिंक में ही साफ करते हैं। ऐसे में कई बार फलों और सब्जियों के छिलके, चाय पत्ती आदि कई तरह का कचरा सिंक में फंस कर उसे जाम कर देता है।
अगर आपके पास एक्सपायर्ड दवाइयां उपलब्ध है, तो आप किचन सिंक के ब्लॉकेज को आसानी से दूर सक सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एस्पायर हो चुकी दवाइयों को गर्म पानी में घोलना होगा। इस पानी को आप रात में सोने से पहले अपने किचन सिंक में डाल दें। इसके दो फायदें होंगे। पहला तो किचन सिंक में मौजूद कीडे-मकौडे मर जाएंगे। दूसरा उसमें फंसा हुआ कचरा भी नीचे चला जाएगा। इससे आपका किचन सिंक पूरी तरह से साफ भी हो जाएगा।
नहीं आएंगे बाथरूम की नाली से कीडे
अगर आपके बाथरूम के रास्ते कीडे-मकौडे आदि घर में प्रवेश कर जाते हैं तो आप एक्सपायर हो चुके मेडिसिन से उन्हें आसानी से रोक सकते हैं। आप सोने से पहले अपने बाथरूम की नाली में एक्सपायर्ड दवाइयों वाले पानी को डाल दें और बाथरूम बंद कर दें। आप देखेंगे कि बाथरूम की नाली में मौजूद कीडे मर जाएंगे और उनका बाथरूम के रास्ते आपके घर में आने का सिलसिला भी रूक जाएगा।
Also Read : Delhi Aiims : हार्ट और न्यूरो मरीजों को बडी राहत, हार्ट और न्यूरो के लिए होगी अलग इमरजेसी सुविधा
आपके गार्डन को भी चमका सकती है एक्सपायर्ड दवाइयां
आपको यह जानकर हैरानी जरूर होगी कि गार्डनिंग में भी आप एक्सपायरी दवाइयों का उपयोग कर सकते हैं। आपने देखा होगा कि अक्सर पेड-पौधों में फंगस और कीडे लग जाते हैं। जिससे वे बीमार नजर आने लगते हैं। इनसे निजात पाने के लिए आप अपने एक्सपायर्ड दवाइयों को पानी में घोलकर उसे गमले और पेडों में डाल दें। आप देखेंगे कि ऐसा करने से पेडों और पौधों में लगे कीडे और फंगस धीरे-धीरे कम होते चले जाएंगे। इससे पेड-पौधों का विकास भी बेहतर तरीके से होगा।