Thursday, February 20, 2025
HomeNewsFaculty Crisis in AIIMS : देशभर के एम्स में फैकल्टी का संकट,...

Faculty Crisis in AIIMS : देशभर के एम्स में फैकल्टी का संकट, जानिए क्या है स्थिति 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकडों से यह पता चलता है कि पूरी तरह से संचालित सात एम्स - नई दिल्ली (New Delhi AIIMS),  पटना, रायपुर,  भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर और ऋषिकेश में भी फैकल्टी की कमी (faculty crisis in AIIMS) बनी हुई है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

18 महीने से संकाय की कमी से जूझ रहा है Delhi AIIMS प्रबंधन 

 Faculty crisis in AIIMS, AIIMS news in hindi, : देशभर के एम्स में संकाय की कमी (Faculty shortage in AIIMS) है। दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS), ऋषिकेश, जोधपुर समेत लगभग सभी एम्स में पिछले 18 महीनों से यह समस्या बनी हुई है।
यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा संसद में एक प्रश्न के जवाब में दिए गए आंकडों के जरिए सामने आई है। संबंधित सवाल आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजीव झा ने पूछा था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकडों से यह पता चलता है कि पूरी तरह से संचालित सात एम्स – नई दिल्ली (New Delhi AIIMS),  पटना, रायपुर,  भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर और ऋषिकेश में भी फैकल्टी की कमी (faculty crisis in AIIMS) बनी हुई है। यहां शिक्षकों के रिक्त पद स्वीकृत पदों के मुकाबले 23 से 38 प्रतिशत तक हैं।

दिल्ली एम्स (AIIMS) में 34 प्रतिशत रिक्तियां 

एम्स, नई दिल्ली में वर्तमान में 1,235 स्वीकृत संकाय पद (Sanctioned Faculty Positions) और 425 (34 प्रतिशत) रिक्तियां हैं। अगस्त अगस्त 2023 में संकाय की संख्या इससे बेहतर थी क्योंकि इसमें 1,131 स्वीकृत पद और 227 (20 प्रतिशत) रिक्तियां थीं।
Faculty Crisis in AIIMS : देशभर के एम्स में फैकल्टी का संकट, जानिए क्या है स्थिति 
Faculty Crisis in देशभर के एम्स में फैकल्टी का संकट, जानिए क्या है स्थिति
जोधपुर में अब 305 पदों में से 85 रिक्त (faculty crisis in AIIMS)  हैं, जबकि 2023 में 81 रिक्त पद थे। ऋषिकेश में 355 पदों में से 141 (39 प्रतिशत) रिक्तियां हैं। 2023 में 305 पदों में से 105 (34 प्रतिशत) पद रिक्त होंगे। एम्स कल्याणी (AIIMS Kalyani) में 259 स्वीकृत पद और 100 रिक्त पद हैं।

Faculty Crisis in AIIMS : मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता पर असर 

यह जवाब केंद्र सरकार (Central government) द्वारा 2025-26 के केंद्रीय बजट  (Union Budget) में अगले पांच वर्षों में देश में 75,000 अतिरिक्त मेडिकल सीटें (Additional Medical Seats) स्थापित करने में मदद करने के आश्वासन के तीन दिन बाद दिया गया है।
मेडिकल फैकल्टी (Medical Faculty) के एक समूह का मानना है कि फैकल्टी की कमी  (Lack of faculty) मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता (quality of medical education) को प्रभावित कर सकता है।
मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिलती है कि देशभर के सभी एम्स में गैर-संकाय पदों पर भी काफी पद खाली (Vacant non-faculty posts in AIIMS) हैं। एम्स, नई दिल्ली में वर्तमान में 14,300 स्वीकृत गैर-संकाय पदों (Approved Non-Faculty Positions) के मुकाबले 2,242  पद खाली हैं। एम्स, कल्याणी में 1,527 स्वीकृत गैर-संकाय पदों के मुकाबले 615 पद खाली हैं।
मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी है कि पदों का सृजन और भर्ती (Creation and recruitment of posts) एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है।
खाली पदों (faculty crisis in AIIMS) को शीघ्र भरने के लिए नर्सिंग अधिकारियों की केंद्रीकृत भर्ती (Centralized Recruitment of Nursing Officers) और जूनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट के लिए सामान्य भर्ती परीक्षा (Common Recruitment Examination for Junior Resident and Senior Resident) सहित कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article