Friday, February 21, 2025
HomeWorld NewsFlu Outbreak USA: कोरोना से भी अधिक खतरनाक साबित हो रही है...

Flu Outbreak USA: कोरोना से भी अधिक खतरनाक साबित हो रही है यह बीमारी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में फ्लू (Flu in California, USA) घातक सांस संबंधित संक्रमण (fatal respiratory infections) बनकर उभरी है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

California में फ्लू मरीजों से भरे पड़े हैं अस्पताल

Flu Outbreak USA, California hospital crisis, USA News in Hindi : इन्फ्लूएंजा के संक्रमण (Influenza infections) ने अमेरिका (USA) में संकट पैदा कर दी है। विशेषज्ञ तेजी से फैल रहे संक्रमण को अब कोरोना वायरस (corona virus) से भी ज्यादा संक्रामक बता रहे हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में फ्लू (Flu in California, USA) घातक सांस संबंधित संक्रमण (fatal respiratory infections) बनकर उभरी है। अस्पतालों में मरीजों की भीड इस कदर उमर रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव पैदा होने लगा है।
विशेषज्ञों की मानें तो यह स्थिति टीकाकरण दर में आई भारी गिरावट (Vaccination rate drops drastically) का नतीजा है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक, मौजूदा सीजन में अबतक महज 44% वयस्क और 46% बच्चों को ही फ्लू का टीका (Flu vaccine) लगाया जा सका है।

Flu Outbreak USA : तेजी से बढ़ रही है फ्लू मरीजों की संख्या 

Flu Outbreak USA: कोरोना से भी अधिक खतरनाक साबित हो रही है यह बीमारी
Flu Outbreak USA: कोरोना से भी अधिक खतरनाक साबित हो रही है यह बीमारी
संक्रामक रोग विशेषज्ञ, पीटर चिन होंग के मुताबिक, अस्पतालों में तेजी से फ्लू के मरीज बढ  रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र (San Francisco Bay Area) में किए गए श्वसन संबंधी वायरस परीक्षणों (respiratory virus tests)  में 70% से अधिक मामले फ्लू से संबंधित पाए गए हैं।
यह आंकडा कोरोना वायरस (corona virus) और अन्य सांस संबंधित रोगों के आंकडों (Statistics of respiratory diseases) से कहीं अधिक आगे निकल गया है। 1 फरवरी तक कैलिफोर्निया में फ्लू टेस्ट पॉजिटिविटी दर (Flu test positivity rate in California)  27.8% तक जा पहुंची है।
इसके मुकाबले कोविड (COVID) के मामले सिर्फ 2.4% ही बना हुआ है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 जुलाई से अब तक फ्लू के कारण 561 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर 65 साल से ज्यादा उम्र के मरीज थे।

बच्चों में एक्यूट नेक्रोटाइजिंग एन्सेफैलोपैथी का बढ़ा जोखिम 

इस वर्ष अमेरिका में फ्लू (flu in united states)  के दो भिन्न प्रकार H1N1 और H3N2 के साथ फैलने के प्रमाण सामने आए हैं। इससे बार-बार संक्रमण का जोखिम (Risk of repeated infections)  ज्यादा बढ गया है। वहीं, बच्चों में नई घातक बीमारी “एक्यूट नेक्रोटाइजिंग एन्सेफैलोपैथी” (Acute Necrotizing Encephalopathy) के मामले भी सामने आए हैं।
यह बीमारी मस्तिष्क को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती है। इसकी मृत्यु दर करीब 50% बताया गया है। इस नई मुसीबत से अभिभावकों की चिंता बढती हुई दिख रही है। मौजूदा फ्लू सीजन (Flu Season)  में अब तक 10 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि, इसके मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection)  से महज 3 बच्चों की मौत हुई।

Flu Outbreak USA : टीकाकरण को जरूरी बता रहे हैं विशेषज्ञ 

आंकडों के मुताबिक, अमेरिका में 2.9 करोड लोग फ्लू संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इस संक्रमण की वजह से 3.7 लाख से अधिक मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करना पडा है। वहीं, 16,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, फ्लू संक्रमण की गंभीर स्थिति (Severe case of flu infection)  में एमआरएसए निमोनिया (MRSA pneumonia)  जैसी जटिताएं सामने आ रहे हैं।
इससे फेफडों में स्थाई रूप से नुकसान (permanent lung damage) पहुंच सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को टीका लगाने और बचाव के सभी जरूरी उपाए करने पर जोर दिया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि फ्लू का प्रसार (flu spread) अभी आगे के दो महीने तक जारी रह सकता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article