दिल्ली में आर्थिक रूप से लाचार मरीजों का एमआरआई-सीटी स्कैन निशुल्क किया जाएगा। इसकी घोषणा एक संगठन ने की है। इसके साथ ही महंगी जांच पर भी छूट मिलेगी। जांच के लिए लैब तक आने और जाने की सुविधा भी दी जाएगी।
नई दिल्ली: दिल्ली में अब आर्थिक लाचारी का सामना कर रहे लोग निशुल्क एमआरआई और सीटी स्कैन करवा सकेंगे। यह सुविधा शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से शुरू की जा रही है। इसके लिए कुछ निजी लैब के साथ करार किया गया है।
इसे भी पढें : दिल्ली में नन्ही परी योजना के पहले ही दिन 8 बच्चियों को मिला लाभ

बताया गया है कि एमआरआइ और सीटी स्कैन की सुविधा निशुल्क मिलेगी। वहींख, महंगी जांच पर 50 प्रतिशत तक की
भी छूट दी जाएगी। जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) की श्रेणी वाले हैं, वेैसे परिवार को कई तरह की जांच की सुविधा निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
केवल इतना ही नहीं मरीज को जांच के लिए लैब तक लाने और जाने की व्यवस्था भी किया जाएगा। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए बादल दल के डीएसजीएमसी सदस्यों या फिर सिख मिशन के कार्यालय में संपर्क करना होगा।
इसे भी पढें : दिल्ली : बडे अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, आरडीए ने लिखी स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी
एसजीपीसी की ओर से दो माह पहले इन सुविधाओं के शुरू करने की घोषणा की गई थी। अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही पंथ के प्रचार के लिए कदम उठाने से संबंधित घोषणा की थी।
जिसके बाद अब डीएसजीएमसी की तरह ही अब एसजीपीसी भी दिल्ली में निःशुल्क और सस्ती जांच सुविधा उपलब्ध कराने का काम करेगी। गुरुद्वारा रकाबगंज परिसर में स्थित सिख मिशन के कार्यालय में धामी ने एक कार्यक्रम के दौरान इन सुविधा की शुरूआत की।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website
अच्छी खबर है
Nyc
Good information