फंगल संक्रमण (Fungal Infection) से मिलेगा छुटकारा
नई दिल्ली। टीम डिजिटल :
Fungal Infection Inner Thigh Home Remedies: जांघों के बीच फंगल संक्रमण होना बडी मुसीबत साबित होती है। इसमेें होने वाली खुजली कई बार शर्मिंदगी की वजह भी बन जाती है। फर्ज कीजिए आप किसी मीटिंग में बैठे हों और आपको खुजली हो रही हो, तो फिर उस वक्त उसे झेलना कितनी बडी समस्या होती है। कुछ ऐसे घरेलू उपाए हैं, जिससे जांघों के बीच होने वाले फंगल संक्रमण को प्रभावी रूप से ठीक किया जा सकता है। हम यहां आपको फंगल इन्फेक्शन और उसके उपचार के बारे में बता रहे हैं। Fungal Infection treatment in hindi .
वैसे तो यह समस्या गर्मियों के चिपचिपे मौसम में ज्यादा होती है लेकिन कई बार सर्दी के मौसम में भी इस समस्या का सामना करना पड जाता है। खुजली, लाल चकते और त्वचा काले पड़ने जैसी समस्याएं होने लग जाती है।
फंगल संक्रमण के कारण :
जांघों के बीच पसीना आने से गंदगी और हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस (fungus) विकसित हो जाते हैं। संक्रमण का असर त्वचा को प्रभावित करता है। जिसके कारण तेज खुजली और खुजली करने पर कई बार डिसचार्ज और दर्द का भी सामना करना पड सकता है। स्थिति बिगडने पर कई बार जख्म और सूजन की भी समस्या हो सकती है। यह समस्या विशेषतौर पर गर्मी के मौसम में होती है लेकिन यह किसी भी मौसम में विकसित हो सकती है। जींस और अंडरगार्मेंट टाइट होने से भी जांघों के बीच पडने वाली रगड भी इस समस्या का कारण हो सकती है। वहीं इस एरिया में साफ-सफाई की कमी से भी संक्रमण विकसित हो सकता है।
जांघों के बीच फंगल संक्रमण के घरेलू उपाय- Fungal Infection Inner Thigh Home Remedies
1. अजवाइन की पत्तियां
जांघों के बीच संक्रमण को ठीक करने के लिए आजवाइन की पत्तियों का प्रयोग भी बेहतर घरेलू उपाए है। अजवाइन की पत्तियों को पीसकर, गर्म नारियल तेल में मिलाकर फंगल संक्रमण वाले हिस्से पर लगाने से काफी राहत मिलेगी। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और ट्रिप्टोफैन मौजूद है तो हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस को न्यूट्रलाइज कर देता है।
[irp posts=”8746″ ]
2. कपूर
यह फंगल संक्रमण के लिए प्रचलित घरेलू उपाए है। नारियल तेल में कपूर मिलाकर पहले इसे गुनगुना कर लें। फिर इसे संक्रमित हिस्से पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी फंगल तत्व कीटाणुओं का सफाया कर देता है। इससे खुजली से राहत के साथ प्रभावित हिस्से के सूजन और जख्म में भी फायदा होता है।
3. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर, इसे जांघों के प्रभावित हिस्से में लगाएं। लगाकर कुछ समय के लिए इसे छोड दें फिर सादे पानी की मदद से इसे साफ कर लें। बेहतर प्रभाव पाने के लिए रात में सोने से पहले इसे लगाकर पूरी रात छोड दें और सुबह सादे पानी से इसे साफ करें।
ध्यान रखें
अगर बताए गए उपायों से राहत न मिलें तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। यहां बताए गए घरेलू उपायों से संबंधित जानकारियों को हमने विशेषज्ञों की राय और बातचीत के आधार पर तैयार किया है। इसे अपनाने से पहले किसी आयुर्वेद या प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य कर लें।
[table “5” not found /]