Tuesday, February 18, 2025
HomeNewsGangaram Hospital Delhi : हार्ट सर्जरी की तकनीक से जटिल फिस्टुला का...

Gangaram Hospital Delhi : हार्ट सर्जरी की तकनीक से जटिल फिस्टुला का उपचार, 2 मरीजों की बचायी जान

अस्पताल के सर्जन ने अपनी इनोवेटिव सर्जरी स्किल (Innovative surgery skills) से दो महिलाओं के जीवन को बचा लिया। 

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

गंगाराम अस्पताल के सर्जनों की Innovative endoscopic surgery 

Gangaram Hospital Delhi News, Treatment of complex fistula using heart surgery technique : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir ganga ram Hospital delhi) में फिस्टुला की एक जटिल सर्जरी (A complicated fistula surgery) को अंजाम दिया गया।
खासबात यह ऑपरेशन हार्ट सर्जरी में उपयोग की जाने वाली एक तकनीक (Techniques used in heart surgery) की मदद से की गई। अस्पताल के सर्जन ने अपनी इनोवेटिव सर्जरी स्किल (Innovative surgery skills) से दो महिलाओं के जीवन को बचा लिया।

कार्डियक ऑक्लुडर डिवाइस का उपयोग 

इस सर्जरी में  कार्डियक ऑक्लुडर डिवाइस (Cardiac Occluder Device) का उपयोग किया गया। मरीज की बडी आंत में फिस्टुला था और यह गर्भाशय और आंत के बीच असामान्य रूप से विकसित हो रहा था। इस अत्याधुनिक प्रक्रिया का उपयोग आमतौर पर हार्ट सर्जरी में की जाती है।
Gangaram Hospital Delhi : हार्ट सर्जरी की तकनीक से जटिल फिस्टुला का उपचार, 2 मरीजों की बचायी जान
Gangaram Hospital Delhi : हार्ट सर्जरी की तकनीक से जटिल फिस्टुला का उपचार, 2 मरीजों की बचायी जान
सर्जन ने इसका उपयोग फिस्टुला (Fistula) को सील करने के लिए किया। जिसके बाद यह तकनीक इस तरह की चुनौतिपूर्ण समस्या के उपचार के लिए एक नया तकनीकी विकल्प  (A new technological option)साबित हुआ है।

Gangaram Hospital : दो मरीजों पर इनोवेटिव प्रयोग 

जिन मरीजों की सर्जरी की गई उनमें से पहली, एक 61 वर्षीय महिला है। जिन्हें गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर (Cervical Cancer) के लिए कई वर्षों से विकिरण चिकित्सा (radiation therapy) दी जा रही थी। मरीज की योनि से लेकर मल मार्ग तक  रेक्टोवेजिनल फिस्टुला  (rectovaginal fistula) के कारण प्रभावित था।
दूसरी मरीज, एक 65 वर्षीय महिला है,  फिस्टुला होने की वजह से मरीज की छोटी आंत और योनि के बीच एक असामान्य संपर्क विकसित हो गया था। दोनों मरीजों की पहले भी सर्जरी की गई थी लेकिन असफल रही थी।

Complicated fistula surgery : बाल चिकित्सा हृदय रोग विशेषज्ञ ने दिया अहम सुझाव  

महिलाओं को गंगाराम अस्पताल (SGRH Delhi ) के प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynecologist) डॉ राहुल मोदी (Dr Rahul Modi) ने जीआई विभाग (GI Department) में रेफर किया।
जीआई विभाग के डॉ अनिल अरोडा (Dr Anil Arora) और डॉ शिवम खरे (Dr. Shivam Khare) ने महिलाओं की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रमुख बाल चिकित्सा हृदय रोग विशेषज्ञ (Pediatric cardiologist) डॉ नीरज अग्रवाल (Dr. Neeraj Agarwal) की सहायता ली।
इन जटिल फिस्टुला मामलों (Complicated fistula cases) के लिए, डॉ. अग्रवाल ने कार्डियक ऑक्लुडर डिवाइस (Cardiac Occluder Device) को अनुकूलित (Customized) करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गैस्ट्रो एंडोस्कोपी टीम (Gastro Endoscopy Team) ने मिलकर दोनों फिस्टुला को न्यूनतम आक्रामक (Minimally Invasive) तरीके से सफलतापूर्वक सील कर दिया।
जिससे मरीजों को जल्दी ठीक होने और दीर्घकालिक सफलता  (Long-term success) की उच्च संभावना मिली। रोग से उबरे मरीजों ने अस्पताल और सर्जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं इस उपचार के लिए बहुत आभारी हूं। इसने मुझे मेरा जीवन वापस दे दिया है।

“इन मामलों में कार्डियक ऑक्लुडर डिवाइस का उपयोग करना एक नया तरीका है जो जटिल फिस्टुला के लिए एक प्रभावी समाधान प्रदान करते हुए जोखिम और रिकवरी समय को कम करता है। यह क्षेत्र में एक बड़ी प्रगति को दर्शाता है, खासकर उन रोगियों के लिए जिनके पास पहले से ही कोई विकल्प नहीं था।”
– डॉ शिवम खरे, जीआई विभाग, सर गंगराम अस्पताल
“फिस्टुला के उपचार के लिए इस उपकरण को अनुकूलित करने की क्षमता कई विशेषज्ञताओं के बीच सहयोग और आधुनिक चिकित्सा में सहयोगी नवाचार की भूमिका का एक उदाहरण है।”
– डॉ अनिल अरोडा, जीआई विभाग, सर गंगाराम अस्पताल

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article