गोविंंद वल्लभ पंत अस्पताल को मिली 3 करोड BUDGET
GB Pant Hospital Liver Transplant News in Hindi : दिल्ली सरकार (Delhi Government) के जीबी पंत अस्पताल (GB Pant Hospital) में एक बार फिर लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा (Liver transplant facility) बहाल होगी।
लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट को शुरू करने क लिए सरकार ने इस अस्पताल को अलग से 3 करोड बजट (3 crore budget) मुहैया कराया है। इस प्रक्रिया के शुरू होने से सीधे तौर पर गरीब मरीजों को लाभ होगा, जो प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च कर लिवर ट्रांसप्लांट नहीं करवा सकते हैं।
तीन सेंटरों में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा
दिल्ली सरकार के सिर्फ तीन सेंटरों में ही लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा (Liver transplant facility available only in three centers of Delhi government) उपलब्ध है। सिर्फ आईएलबीएस सेंटर (ILBS Center) में ही नियमित रूप से लिवर ट्रांसप्लांट किया जाता है। वहीं एम्स में कभी-कभी ही ऐसी सर्जरी होती है। जीबी पंत अस्पताल में कई वर्षों से लिवर ट्रांसप्लांट बंद था। यहां अबतक केवल दो ही लिवर ट्रांसप्लांट किए गए हैं।
सभी सुविधाओं के होते हुए भी बंद हो गई थी लिवर ट्रांसप्लांट
जीबी पंत अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट (Liver Transplant in GB Pant Hospital) के लिए विशेष ऑपरेशन थियेटर भी उपलब्ध है। इस प्रक्रिया के लिए यहां वार्ड और आईसीयू भी बनाए गए हैं। बावजूद इसके यहां के सेंटर में अबतक केवल दो ही लिवर ट्रांसप्लांट किए गए हैं।
जीबी पंत लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट को मिली 3 करोड की बजट राशि से अब एकबार फिर से यहां लिवर ट्रांसपलांट किया जा सकेगा। जीबी पंत अस्पताल के निदेशक (GB Pant Hospital Director) और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर अनिल अग्रवाल (Dr. Anil Aggarwal) के मुताबिक, यहां अभी अपग्रेडेशन का कुछ कार्य शेष है। जिसे पूरा करने के बाद यहां फिर से लिवर ट्रांसप्लांट शुरू कर दिए जाएंगे।
जानिए लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया | Process of liver transplant
लिवर ट्रांसप्लांट के तहत दो तरीके की सर्जरी होती है। इनमें से एक सर्जरी में ब्रेन डेथ डोनर (brain death donor) से मिले लिवर को ट्रांसप्लांट किया जाता है। दूसरी प्रक्रिया के तहत परिवार के किसी सदस्य द्वारा दान किए गए लिवर के कुछ हिस्से को मरीज में प्रत्यारोपित किया जाता है। इस प्रक्रिया को लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट (living donor transplant) कहते हैं।
Also Read : दुर्लभ बीमारी spinal muscular atrophy type ii से पीड़ित मासूम की सहायता करेंगे भारतीय-अमेरिकी
दिल्ली के वैसे तीन अस्पताल जहां लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा (facility is available in three hospitals of Delhi) उपलब्ध है, उनमें से केवल आईएलबीएस (ILBS Hospital Liver Transplant) में ही दोनों प्रकार के डोनर से प्राप्त लिवर को ट्रांसप्लांट किया जाता है। जबकि, एम्स (Delhi AIIMS) में सिर्फ ब्रेन डेथ मरीजों से प्राप्त लिवर को ही ट्रांसप्लांट किया जाता है। यहां बता दें कि वर्षो पूर्व जीबी पंत अस्पताल में भी लिवर ट्रांसप्लांट की जो दो सर्जरियां की गई हैं, वे ब्रेन डेथ मरीजों से प्राप्त लिवर को ही प्रत्यारोपित किया गया है।
गरीब मरीजों को मिलेगा एक और विकल्प
प्राइवेट अस्पतालों में लिवर ट्रांसप्लांट के लिए (liver transplant cost in private hospitals in Delhi) 40 से 50 लाख रुपये तक की रकम चुकानी पडती है। दिल्ली सरकार के आईएलबीएस अस्पताल में भी लिवर ट्रांसप्लांट के लिए करीब 20 लाख रुपए खर्च करने पडते हैं। ऐसे में अबतक गरीब मरीजों के लिए एम्स ही ऐसी सर्जरी करवाने का एकमात्र विकल्प है। जीबी पंत अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने से मरीजों को एक और विकल्प मिल जाएगा, जहां वे लाखों की सर्जरी निशुल्क (Free Liver Transplant Surgery in Delhi) करवा पाएंगे।
दिल्ली का स्वास्थ्य बजट | Delhi health budget
दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों के लिए 6000 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है। मोहल्ला क्लीनिकों के लिए 2000 करोड़ रुपये (Rs 2000 crore budget for mohalla clinics) दिए गए हैं। वहीं, दवाइयों के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट (Budget of Rs 600 crore for medicines) प्रस्तावित किया गया है। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के लिए 6 हजार 215 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है।
दिल्ली के अस्पतालों का बजट | Delhi hospitals budget
लोकनायक अस्पताल (LNJP Hospital) के लिए 719 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं, गुरु तेग बहादुर अस्पताल (GTB Hospital) के लिए 497 करोड़ रुपये की बजट राशि प्रदान की गई है। जीबी पंत अस्पताल (GB Pant Hospital) के लिए 490 करोड़ रुपये की बजट राशि दी जाएगी। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU Hospital) के लिए 352 करोड़ रुपये बजट राशि की व्यवस्था की गई है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC Hospital) के लिए 350 करोड़ रुपये बजट राशि के तौर पर दिए गए हैं। जबकि, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल (BSAH) के लिए 291 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
दिल्ली आरोग्य कोष के लिए बजट | Delhi Arogya Kosh Budget
दिल्ली आरोग्य कोष के लिए 80 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। जिसके तहत मुफ्त इलाज, सर्जरी, रेडियोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेवाएं और चिकित्सा उपचार की सुविधाएं दी जाएंगी। दिल्ली में सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज (CATS) की नई एम्बुलेंस खरीदने के लिए 194 करोड़ रुपये के बजट (Budget of Rs 194 crore to buy ambulance) का प्रावधान तय किया गया है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Delhi Finance Minister Atishi) के मुताबिक दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ (Delhi government has allocated Rs 8,685 crore for the health sector in the budget of FY 2025) आवंटित किए हैं।