सस्ता, आसान और फायदेमंद तरीका जो चेहरे पर लाती है ताजगी
Goodness of Ghee : खुद को सुंदर और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। सुंदर और चमकदार चेहरा और त्वचा पाने के लिए लोग महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
कुछ लोग ब्यूटी पार्लर में पैसे खर्च करते हैं लेकिन इन सबसे अस्थाई सुंदरता ही प्राप्त की जा सकती है। अगर आपको प्राकृतिक रूप से सुंदरता प्राप्त करनी है तो आपके घर में ही सस्ता, आसान और फायदेमंद तरीका मौजूद है। हम यहां देसी घी के फायदे (Goodness of Ghee) की बात कर रहे हैं। जो आपकी त्वचा और चेहरे की सुंदरता को प्राकृतिक केयर प्रदान करता है।
Also Read : Beauty Tips: इस आटे से बनाए फेसपैक, ब्लैकहेड की समस्या को जाएंगे भूल
देसी घी की विशेषता|Goodness of Ghee
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में देसी घी की कई विशेषताएं आपको पता होगी लेकिन देसी घी चेहरे और आपकी त्वचा में भी जान डाल सकता है। ये स्किन केयर के मामले में नेचुरल एक्सपर्ट का काम करता है। देसी घी में ब्यूटिरिक एसिड (butyric acid) ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन बी ।2 ( Vitamin B12), विटामिन A, D, E और विटामिन K भरपूर मात्रा में पाई जाती है। यह सभी तत्व त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ इनमें प्राकृतिक रूप से निखार लाने में मदद करते हैं।
Also Read : Glowing Up Tips : मुरझाई त्वचा में जान डाल देते हैं इन 4 फलों के छिलके
त्वचा की सुंदरता के लिए ऐसे करें घी का इस्तेमाल
त्वचा पर घी का इस्तेमाल रुखेपन (dryness of the skin) की समस्या को दूर करता है। घी में मौजूद विटामिन A और ओमेगा-3 फैटी एसिड स्किन को नेचुरली हाइड्रेट (naturally hydrate) करने में मदद करते हैं। ड्राई स्किन को पोषण देने के लिए घी की मालिश की जा सकती है। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी।
अगर चेहरे पर झाइयां हैं तो 2 चम्मच घी में एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और 4 बूंद नींबू के रस की मिला लें। इसके बाद इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। फिर सामान्य पानी से इसे धो लें। आप देखेंगे कि पहले के मुकाबले आपके चेहरे की निखार बढ जाएगी। सौंदर्य विशेषज्ञों के मुताबिक त्वचा को पोषण देने के लिए घी अकेला ही काफी है। आप अगर नियमित रूप से अपनी त्वचा पर घी मालिश करें तो इससे भी आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो जाएगी।