जीटीबी हॉस्पिटल में आशा सम्मेलन का आयोजन
GTB Hospital, ASHA Conference, Delhi News : गुरु तेग बहादुर अस्पताल (GTB Hospital) के लाइब्रेरी सभागार में आशा सम्मेलन (ASHA Conference) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जला कर किया। बेहतर काम करने वाली आशा को प्रोत्साहन राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन का शुभारंभ ऋषिता गुप्ता, IAS जिलाधिकारी शाहदरा, डॉ विमलेश यादव CDMO शाहदरा, डॉ अनिल यादव अति. चिकित्सा अधीक्षक जीटीबी अस्पताल, ACDMO डॉ पूनम पाल, डॉ सविता नोडल अधिकारी NHM, अनुराधा राय जिला आशा कोऑर्डिनेटर ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।
GTB Hospital : बेहतर कार्य के लिए सम्मानित
बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र कबीर नगर से कंचन को प्रथम पुरस्कार 5000/- रुपये, स्वास्थ्य केंद्र चांदीवाला से ललिता को द्वितीय पुरस्कार 3000/- रुपये व स्वास्थ्य केंद्र मौजपुर से अंजू शर्मा को तृतीय पुरस्कार 2000/- रुपये का डिजिटल ट्रान्सफर द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य जिला चिकित्साधिकारी व नोडल ऑफिसर ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी और स्वास्थ्य सेवाओं तक जन जन की पहुंच को सुनिश्चित करने में आशा को एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। सम्मेलन में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जिले की सभी आशा ने नारी शक्ति की अद्भुत छटाएं बिखेरा जिसको जिलाधिकारी सहित सभी उपस्थित गणमान्यों ने सराहा।
इसे भी पढें :
- Remedies for joint inflammation : सिर्फ नाम के नहीं काम के भी हैं ये 5 उपाए
- Surgery in Rare Disease : 9 साल के बाद पैरों पर खड़ी हुई बच्ची
- Top 10 Causes of Death : विश्व में यह 10 बीमारियां सबसे अधिक जानलेवा
- Miracle of Surgery in AIIMS : अद्भुत! एम्स में हुई 4 पैर वाले बच्चे की चमत्कारी सर्जरी
सम्मेलन कार्यक्रम (ASHA Conference) को सफलता पूर्वक आयोजन करने में जिला आशा कोऑर्डिनेटर व टीम ने सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मोहित शर्मा, डॉ मानसी, डॉ रवि, मेधा, रेखा, करुणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।