TB free India campaign के तहत GTB Hospital में कार्यक्रम आयोजित
GTB Hospital News: Public awareness spread through rally : उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) और यूसीएमएस (UCMS) ने जन जागरूकता रैली (Public awareness rally) का आयोजन किया।
गत 7 दिसंबर को अस्पताल ने टीबी फ्री इंडिया कैंपेन (TB Free India Campaign) के तहत 100 दिनों का राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (National TB Elimination Programme) शुरू किया था।
टीबी से बचाव के लिए जन जागरूकता
यूसीएमएस (UCMS) के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग (Department of Community Medicine) और जीटीबी अस्पताल के चेस्ट क्लिनिक (Chest Clinic) ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आायोजित किया।
रैली के माध्यम से लोगों को टीबी (TB) और उससे बचाव (preservation) से संबंधित जानकारियों को साझा किया गया। इस दौरान लोगों को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की उपयोगिता (Importance of National TB Elimination Programme) भी बताई गई।
यूसीएमएस (UCMS) की प्रधानाचार्य प्रोफेसर अमिता सुनेजा (Professor Amita Suneja) ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरूआत की।
![GTB Hospital News : रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाया 1 GTB Hospital News : रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाया](https://www.caasindia.in/wp-content/uploads/2025/02/gtb-hospital-caas-india-1280x853.jpg)
यह रैली कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हेड प्रोफेसर एस. के. भसीन और चेस्ट क्लिनिक इंचार्ज डॉक्टर पुनीता के नेतृत्व में यूसीएमएस बिल्डिंग से प्रारंभ होकर दिलशाद गार्डन (Dilshad Garden) सी ब्लॉक बी ब्लॉक एवं जीटीबी एनक्लेव (GTB Enclave) एफ पॉकेट व ई पॉकेट होते हुए जीटीबी अस्पताल के चेस्ट क्लिनिक (Chest Clinic) पर समाप्त हुई।
रैली के जरिए लोगों को बताया गया कि सही उपचार और जागरूकता से टीबी को समाप्त किया जा सकता है। टीबी उन्मूलन (TB elimination) के लिए जन सहभगिता के महत्व बताए गए। लोगों को बताया गया कि टीबी के इलाज (TB treatment) के लिए चेस्ट क्लिनिक और डॉट्स सेंटर (Dots Center) किस तरह से निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इस रैली में यूसीएमएस के प्रोफेसर डॉक्टर प्रगति छाबरा, डॉक्टर आमिर माहरूफ, डॉक्टर सोम दत्ता, डॉक्टर मधु उपाध्याय, रेजिडेंट डॉक्टर और लगभग ढाई सौ एमबीबीएस और एमडी छात्रों सहित चेस्ट क्लिनिक से रविन्द्र शर्मा, और यू.सी.एम.एस. कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।