विदेशी मेहमानों (Foreign guests) के आकर्षण का केंद्र बना आयुष स्टॉल (Ayush Stall)
Health facilities in Mahakumbh 2025, Mahakumbh News Mahakumbh Mela : प्रयागराज महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवाओं (Health services in Prayagraj Mahakumbh) को लोग लाभ ले रहे हैं। कुंभ मेले में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए आयुष स्टॉल (Ayush stall for foreign guests) विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) के राष्ट्रीय आयुष मिशन, उत्तर प्रदेश (National Ayush Mission, Uttar Pradesh) के सहयोग से यहां कई आयुष स्वास्थ्य सुविधाओं (AYUSH health facilities) की व्यवस्था की है। जिसका लाभ अबतक 1.21 लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं।
घरेलू-अंतर्राष्ट्रीय भक्तों के लिए है निशुल्क सेवा
Health facilities in Mahakumbh 2025
आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुष मिशन, उत्तर प्रदेश के सहयोग से की गई आयुष स्वास्थ्य सुविधाएं (AYUSH Health Facilities) यहां घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय भक्तों को निःशुल्क दी जा रही है। महाकुंभ में आयुष (AYUSH in Mahakumbh) की 20 ओपीडी संचालित की जा रही है। इनमें 80 डॉक्टरों को तैनात किया गया है। जो 24×7 चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
ओपीडी सामान्य और कई तरह की पुरानी बीमारियों के इलाज की सुविधा (Facility for treatment of chronic diseases) है। इनका उपयोग विदेशी भक्त भी ओपीडी परामर्श और आयुष सेवाएं (Health facilities in Mahakumbh 2025) प्राप्त करने के लिए कर रहे हैं। संगम क्षेत्र और सेक्टर-8 में निर्धारित शिविरों में सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक प्रतिदिन चिकित्सीय योग सत्र (Therapeutic yoga sessions) आयोजित किया जा रहा हैं। यहां आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) के प्रशिक्षकों को तैनात किया गया है। इन सत्रों में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय भक्त हिस्सा ले रहे हैं।
औषधीय पौधों की रचनात्मक प्रदर्शनी
राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (NMPB) ने औषधीय पौधों की एक रचनात्मक प्रदर्शनी (Creative exhibition of medicinal plants) लगाई गई। पौधों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए विशेषज्ञों को भी तैनात किया गया। लोगों को औषधीय पौधों के लाभ (Benefits of Medicinal Plants) बताए गए। वहीं, इन पौधों को उगाने से होने वाले संभावित वित्तीय लाभों के बारे में भी समझाया गया। यहां लोगों के बीच पौधों का निशुल्क वितरण (free distribution of plants) भी किया जा रहा है।
इलाज के साथ बिजनेस के गुर सिखने का मौका
“हमारी टीम न केवल रोगियों का इलाज करती है, बल्कि उन्हें औषधीय पौधों की आर्थिक क्षमता के बारे में भी बताती है। इनकी खेती को बढ़ावा देकर हमारा उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ उनके लिए आजीविका का स्रोत तैयार करना है।”– डॉ. अखिलेश सिंह, आयुष नोडल अधिकारी, महाकुंभ
दवाइयों का निशुल्क वितरण
Health services in Prayagraj Mahakumbh
कुंभ में बुजुर्गों की देखभाल (Care for the elderly in mahakumbh) और निशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था (Health facilities in MahaKumbh 2025) है। महाकुंभ में आयुष टीम ने इम्युनिटी बूस्टर और कैल्शियम की गोलियों सहित दवाओं के निशुल्क वितरण की भी व्यवस्था की है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के आयुष मंत्रालय के चल रहे प्रयासों के अनुरूप महाकुंभ में आयुष टीम बुजुर्गों की सुविधा और उन्हें आयुष सेवाएं प्रदान कर रही है।
इस सुविधा का अबतक लाभ लेने वाले लोगों में से 45% बुजुर्ग हैं। यहां आम बीमारियों और उनके आयुष उपचारों से संबंधित जानकारी वाली पर्चियां भी वितरित किए जा रहे हैं। त्वचा रोग से पीड़ित सुल्तानपुर के एक श्रद्धालु रघुनंदन प्रसाद ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “आयुष शिविर से दवा लेने के बाद मेरी हालत में धीरे सुधार हुआ है। मैं सरकार और आयुष के प्रयासों के लिए उनका आभारी हूं।”