Ankylosing Spondylitis (आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस) नेचुरोपैथी चिकित्सा (Naturopathy Treatment) की बदौलत काफी हदतक नियंत्रित किया जा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक कई ऐसी बीमारियां हैं, जिसका कोई उपचार नहीं है लेकिन नेचुरोपैैथी की मदद से हम उन बीमारियों को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर राहत पाते हैं।
नई दिल्ली : आंक्योलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) एक ऑटोइम्यून बीमारी (autoimmune disease) है। इसका प्रभावी समाधान नहीं है लेकिन हम इसके लक्षणों को काफी हदतक प्रबंधित कर सकते हैं। नेचुरोपैथी विशेषज्ञों के मुताबिक आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइसिटस के प्रबंधन में नेचुरोपैथी चिकित्सा (Naturopathy Treatment) काफी उपयोगी है।
अगर सही समय पर नेचुरोपैथी चिकित्सा (Naturopathy Treatment) का सहारा लिया जाए तो शरीर में होने वाले नुकसान को रोकना भी संभव है। दिल्ली के निर्माण नेचर क्योर की निदेशक और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ रजनी के मुताबिक अक्सर लोग सभी तरह के उपाए करने के बाद नेचुरोपैथी चिकित्सा के लिए आते हैं। जब तक मरीज पहुंचता है, तबतक शरीर को काफी हदतक नुकसान हो चुका होता है।
यह भी पढें : Ankylosing Spondylitis वाले हो सकते हैं डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट के हकदार
उन्होंने बताया कि उनके पास अंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के कई ऐसे मरीज आते हैं, जिनके रीढ की हड्डी आगे की ओर झुक चुकी होती है, इस तरह की स्थिति में आपके पास ज्यादा कुछ करने को बच नहीं जाता है लेकिन इसके बावजूद भी मरीज की वर्तमान स्थिति के साथ ही उसकी मोबिलिटी को बनाए रखने के लिए नेचुरोपैथी में कई उपयोगी उपाए हैं।
उन्होंने बताया कि अगर मरीज बीमारी की पुष्टि होने के साथ ही नेचुरोपैथी उपचार के लिए आए तो इस बीमारी के विकास की गति को आसानी से रोका जा सकता है। साथ ही मरीजों के अंदर होने वाली ज्वाइंट फ्यूजन को भी रोक सकते हैं। इसके आलावा दर्द में राहत, स्टिफनेश और सूजन से राहत दिलाने के लिए भी नेचुरोपैथी में कई उपचार विकल्प मौजूद हैं।
हमने इस विषय पर डॉ रजनी से विस्तार से बात की है। इस विडियो के माध्यम से आप आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के उपचार में नेचुरोपैथी के महत्व को विस्तार से जान सकते हैं :
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Manue on the Top of the Website