जानिए Uric Acid में मेथी दाने का प्रयोग
Uric Acid : यूरिक एसिड कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकती है। इसे बढाने वाले फूड्स समस्याओं को और अधिक बढा सकते हैं। यूरिक एसिड जोडों में जम जाता है। जिसके कारण जोडों में दर्द और गठिया जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है।
आयुर्वेद और नेचुरोपैथी विशेषज्ञों के मुताबिक, यूरिक एसिड का बढा हुआ स्तर कम करने में मेथी दाना असरदार साबित हो सकता है। इसमें कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जो ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल को भी कम करने में मदद मिल सकती है। हम यहां आपको मेथी दाने के प्रयोग के बारे में बता रहे हैं, जिससे यूरिक एसिड की समस्या को कम किया जा सकता है।
यूरिक एसिड को कम करता है मेथी दाना | Fenugreek Seeds To Control Uric Acid
मेथी के दानों में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनमें फॉलिक एसिड, राइबोफ्लेविन, पौटेशियम, कैल्शियम, मैंग्नीज और विटामिन, ए, बी, सी और के होता है। मेथी के बीज को खाने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं। यह यूरिक एसिड को कम करने अलावा डायबिटीज के मामले में भी सहायता करता है। इसके नियमित प्रयोग से पाचन शक्ति को भी बेहतर बनाया जा सकता है। जबकि, यूरिक एसिड और गाउट जैसी समस्या में आयुर्वेदिक चिकित्सक इसे बेहतर बताते हैं।
Also Read : Delhi Aiims : दीपमालिका के समय सिंथेटिक कपडे पहनना हो सकता है खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं AIIMS विशेषज्ञ
ऐसे करें मेथी दाने का प्रयोग
यूरिक एसिड की समस्या को कम करने के लिए एक चम्मच मेथी के दानों को आधा कप पानी में रातभर भिगोकर रख दें। अगली सुबह इन दानों को चबाकर खा लें और पानी को पी लें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से करने से यूरिक एसिड की समस्या कम होने लगेगी।
इन नुस्खों को भी आजमाएं
हल्दी (Turmeric) का सेवन भी यूरिक एसिड के लिए फायदेमंद बताया गया है। औषधीय गुणों के साथ हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो जोड़ों के दर्द (Joint Pain) से राहत दिलाने में काफी मददगार साबित होते हैं। एक चम्मच हल्दी को एक गिलास दूध में मिलाकर पी सकते हैं। लहसुन के सेवन को भी यूरिक एसिड से निपटने में असरदार बताया गया है। यूरिक एसिड की समस्या से निपटने के लिए रोजाना एक कच्चा लहसुन खाया जा सकता है।