IHBAS : वर्ल्ड रेडियोलॉजी दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
मानव व्यवहार एवं संबंध विज्ञान संस्थान (IHBAS) में वर्ल्ड रेडियोलॉजी दिवस (world radiology day) मनाया गया। इस अवसर पर रेडियोलॉजी विभाग की ओर से विशेष ओपीडी आयोजित किया गया। इहबास में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेडियोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनाली चतुर्वेदी ने एक्सरे विकिरण से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे मैं उपस्थित जन समूह को जानकारी दी। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सार्थकता पर बल दिया l
Also Read : Delhi Aiims : मौत के पंजे से पर्वतारोही को छीन लाए एम्स के डॉक्टर
इस अवसर पर डॉ आर एम एल नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बेटी बचाओं विषय पर नाटक मंचन किया। इहबास के निदेशक डॉ राजेंद्र कुमार धमीजा ने उपस्थित मरीजो, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल् स्टाफ को रेडियोलॉजी दिवस की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर रडियोलॉजी डॉक्टर और एक्सरे टेकनिशियनस्, चित्रकला प्रतियोगियों और नाटक मंचन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गयाl कार्यक्रम का संचालन रेडियोलॉजी विभाग के विजय भान ने किया। इस मौके पर करीब 250 लोगों की मौजूदगी रही।