चिकित्सा क्षेत्र में नए और उपयोगी उत्पाद तैयार कर रहा है IIT Kanpur
नई दिल्ली। पीलिया की जांच (Jaundice test) के लिए अब तीन एमएल ब्लड की जरूरत नहीं पडेगी और जांच रिर्पोट आने में समय भी कम लगेगा। आईआईटी (IIT) कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी स्ट्रिप तैयार की है, जिससे पीलिया की जांच पहले के मुकाबले अधिक आसान हो जाएगी।
दुनिया की सबसे सस्ती स्ट्रिप तैयार
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर के मुताबिक आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने विशेष स्ट्रिप तैयार किया है। जिसे चिकित्सा क्षेत्र में बेहद बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। प्रोफेसर का दावा है कि यह दुनिया की पहली सबसे सस्ती स्ट्रिप है। जिसमें सिर्फ एक बूंद खून से जांच की जा सकेगी। प्रोफेसर करंदीकर के मुताबिक नेशनल सेंटर फॉर फ्लैक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडे और डॉक्टर निशांत वर्मा ने इस कारनामें को कर के दिखाया है।
Also Read : Memory Care : अल्जाइमर में योग का प्रभाव, दिल्ली एम्स में होगी रिसर्च-स्टडी
अप्रैल 2024 तक मार्केट में होगी उपलब्ध
वैज्ञानिकों ने जो स्ट्रिप विकसित की है, उसे नॉन एंजाइम इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसिंग स्ट्रिप कहा जाता है। यह स्ट्रिप पांच इलेक्ट्रोड कंफीग्रेशन के समावेश से एक ही स्ट्रिप पर प्रत्यक्ष और बिलीरुबिन का एक साथ पता लगा सकेगी। आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित स्ट्रिप अप्रैल 2024 तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। आईआईटी कानपुर ने इसके लिए हैदराबाद की कंपनी सेसा कोर मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस दिया है। जो इसके कर्मशलाइजेशन के लिए कार्य करेगा।
तीन एमएल खून नहीं एक बूंद से ही हो जाएगी जांच
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों के इस कमाल से पीलिया की जांच प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी। पीलिया की जांच में अभी तक सामान्य तौर पर बच्चे या वयस्क की कम से कम तीन एमएल खून की जरूरत पडती है। रिपोर्ट आने में भी वक्त अधिक लगता था लेकिन इस नए स्ट्रिप की मदद से सिर्फ एक बूंद खून से यह जांच संभव हो जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट भी आने में अब कम वक्त लगेगा।
[table “9” not found /][table “5” not found /]