Indepandence Day 2023 : संस्थानों में किया गया झंडोतोलन
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : Independence Day 2023 : धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह- स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर मंगलवार को दिल्ली में धूमधाम से समरोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश के सबसे बडे सरकारी अस्पताल और शोध संस्थान एम्स में भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने झंडोतोलन किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स की उपलब्धियों पर चर्चा की और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में एम्स के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास सहित सभी चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहे।
सफदरजंग अस्पताल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस (Indepandence Day 2023) के मौके पर सफदरजंग अस्पताल में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर यहां के कर्मचारियों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। वहीं तिरंगा के रंग में रंगे गुब्बारे आसमान में उडाकर हर्ष प्रस्तुत किया। इस मौके पर अस्पताल सुरक्षाकर्मियों का परेड भी निकाला गया। इस अवसर पर डॉ. वंदना तलवार ने झंडोतोलन किया और महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। आज ७७वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अस्पताल प्रागंण के नर्सिंग होम लाॅन में अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक डॉ ( प्रो) अजय शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। मंच का संचालन अपर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. नीरा शर्मा द्वारा किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों के गणमान्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ चिकित्सक, उप- निदेशक प्रशासन, उपचर्या अधीक्षक, उपचर्या अधिकारी एवं अस्पताल के अन्य सहकर्मियों ने बढ़-चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह के दौरान कई चिकित्सक, उपचर्या अधिकारी और अन्य कर्मियों के द्वारा देशभक्ति गाने, काव्य-पाठ व नृत्य-संगीत का सफल मंचन किया गया।
Also Read : Mobile Addiction : हर आयु वर्ग कम्यूनिकेशन डिसऑर्डर से प्रभावित
सम्मान समारोह आयोजित

इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म्स और हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिल्ली विधानसभा के सीएम कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल थे। इस अवसर पर विधान सभा सचिव राजकुमार, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव रावल, डॉ. अतुल शर्मा, डॉ. योगेंद्र सिंह, रेशु गुप्ता और विधायक प्रतिनिधि पवन शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने देश के विभिन्न राज्यों से आए अनेक पुरस्कारियों को सम्मान चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
दिव्यांग बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति द्वारा संचालित अनुकृति विशेष विद्यालय, सनलाइट जे जे कॉलोनी, पुरानी सीमा पुरी, दिल्ली के परिसर में देश का 77वा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) समारोह मनाया गयाय। इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और मानसिक दिव्यांग बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अथितियो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल थे। समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव ने की।
विशेष अतिथि के रूप में सीमापुरी थाना अध्यक्ष विनय यादव, पूर्वाचल विचार मंच के अध्यक्ष डा राकेश रमण झा, पत्रकार विजय वर्मा, राजनेता सुनील मित्तल, रितेश चतुर्वेदी, छोटेखान, सामाजिक कार्यकर्ता शाजिद चौधरी आदि उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव ने प्रतीक चिह्न देकर विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया। कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष सीमापुरी विनय ने भी संस्था के कार्यो की सराहना की। संस्था के महासचिव अभिषेक कुमार ने प्रतीक चिह्न देकर थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया। पूर्वाचल विचार मंच के अध्यक्ष एवं संस्था के उपाध्यक्ष डा राकेश रमण झा ने भी अपने विचार रखे और स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Independence Day 2023 : धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
[table “9” not found /][table “5” not found /]