वेब कहानियां

अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस : ब्लड की है जरूरत तो यहां से मिलेगी सहायता

अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने अपनी पहले से चली आ रही योजना जीवन दायिनी को नए सिरे से लांच किया है। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसपर ब्लड के लिए सहायता प्राप्त की जा सकती है।


नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ब्लड की अगर किसी को आवश्यकता हो तो इस नंबर पर फोन कर तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है। दरअसल, रक्तदान को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही एक योजना चला रही है। इस योजना का नाम जीवन दायिनी है। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने इस योजना को नए सिरे से लांच किया है। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के आदर्श सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर 1300 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। पुलिस की इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति सदस्यता प्राप्त कर सकता है।

इसे भी पढें : अंगदान : नोटो के प्रयास से दिल्ली में बढे अंगदान

दिल्ली पुलिस ने यह पहल इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के साथ शुरू की है। मंगलवार के कार्यक्रम में एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया मुख्य अतिथि थे। उन्होंने दिल्ली पुलिस की योजना को जीवन उपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी निदेशक डा. वंशश्री सिंह भी मौजूद थे।

पुलिस आयुक्त ने डा. रणदीप गुलेरिया और डा. वंशश्री सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने नियमित दाताओं में शामिल सिपाही आशीष दहिया, अमित सिंह, रविंदर और हवलदार शंकर लाल को भी सम्मानित किया।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि रक्तदान दिवस आयोजित करने का उद्देश्य बीमारी और चिकित्सा स्थितियों से प्रभावित लोगों के जीवन को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। जागरुकता बढने से लोग ज्यादा संख्या में रक्तदान करेंगे और अधि्क संख्या में लोगों की जान भी बचाई जा सकेगी। उन्हाेंने कहा कि जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर (हेल्पलाइन नंबर 6828400400) से वाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से भी जुडा जा सकता है।

इसे भी पढें : बडा सवाल : ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीडित मरीज क्या नहीं कर सकते रक्तदान

यहां बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ‘जीवन दायिनी’ योजना की शुरूआत 2017 में की थी। इस पहल को तब शुरू किया गया था, जब कुछ नियमित रक्तदाता सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस से जुडे। उन्होंने रक्तदान को लेकर जागरूकता मुहिम की शुरूआत की।

उन लोगों ने अस्पतालों और ब्लड बैंकों में जाकर स्थिति का​ विश्लेषण किया तो पाया कि रक्त की कमी से प्रत्येक वर्ष हजारो जरूरतमंद लोगों की जान चली जाती है। अगर सही समय पर रक्त मिल जाए तो ऐसे लोगों की जान बचाई जा सकती है। जिसके बाद उन्होंने वाट्सएप पर जीवन दायनी ग्रुप बनाने का निर्णय लिया।

उनकी इस मुहिम की शुरूआत हुई और महज एक वर्ष में ही उन्हें सफलता मिलनी शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक उन्होंने पहले ही वर्ष 600 यूनिट से अधिक ब्लड जुटा लिया। धीरे-धीरे जब दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, आम नागरिकोंं और शिक्षक जब इस समूह के अंग बने तो रक्तदान यूनिट 800 तक जा पहुंची।

इनमें से कई ऐसे सदस्य थे, जिन्होंने कुछ अंतराल पर 50 से अधिक बार रक्तदान किया। इस टीम के प्रयास रंग लाते गए और उन्हें 8500 यूनिट रक्त जुटाने में सफलता मिल गई। इनमें ब्लड के साथ प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और डब्ल्यूबीसी भी शामिल हैं। 


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *