वेब कहानियां

कोलकाता : नाले के पानी में मिला पोलियो वायरस

कोलकाता में नाले के पानी में पोलियो वायरस पाए जाने की जानकारी सामने आई है। छह इलाकों के सीवेज वाटर में वायरस पाया गया है। विशेषज्ञ मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं।


नई दिल्ली : कोलकाता से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां छह इलाकों के सीवेज वाटर में पोलियो वायरस पाया गया है। इस मामले की निगरानी में विशेषज्ञ जुटे हैं।

यह खुलासा तब हुआ जब विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के अधिकारी

alt= " कोलकाता : नाले के पानी में मिला पोलियो वायरस "
caas india

सीवेज वाटर की जांच कर रहे थे। अधिकारी कुछ मापदंडों के आधार पर छह पॉकेट की अनुचित गटर सीवरेज सुविधाएं और खुले में शौच की प्रवृत्ति की उच्च दर की निगरानी में जुटे थे।

यह भी पढें : दिल्ली : Genome sequencing की कवायद हुई तेज

इन स्थानों पर हुआ पोलियो वायरस का खुलासा :

जिन इलाकों में पोलियो वायरस का पता चला है, उनमें मेटियाब्रुज, श्यामलाल लेन, वल्र्ड विजन स्कूल क्षेत्र, धापा लॉकगेट, महेशतला और नारकेलडांगा शामिल है।

इसके बाद केएमसी अधिकारी यह पता लगाने में भी जुटे हुए हैं कि कही इलाके में कोई पोलियो पीडित तो नहीं है। इसके लिए कुछ अ​तिरिक्त उपाए भी अपनाए जा रहे हैं। केएमसी के तहत आने वाले सभी 144 वार्ड के पार्षदों को पोलियो पीड़ितों की पहचान करने के लिए खुद के बुनियादी ढांचे के इस्तेमाल के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसा ही निर्देश केएमसी क्षेत्र के थाना के प्रभारियों को भी दिया गया है।

यह भी पढें : मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी जिंदगी की दो बूंद

19 जून को चलाया जाएगा विशेष पोलियो ​ अभियान :

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कुछ जिलों की भी पहचान की है, जहां 19 जून से विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इनमें हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, मालदा और मुर्शिदाबाद हैं शामिल हैं।

सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को वहां एडमिट हुए सभी इम्युनिटी डेफिसिट बच्चों के स्टूल टेस्ट कराए जाने का आदेश जारी किया गया है।

यहां बता दें कि पश्चिम बंगाल में आखिरी बार वर्ष 2011 में पोलियो पीडित बच्चे का मामला सामने आया था। वर्ष 2014 में, डब्ल्यूएचओ ने भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित कर दिया था।


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .

1 thought on “कोलकाता : नाले के पानी में मिला पोलियो वायरस

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *