Lady Harding Hospital और एनएफएसयू ने किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Lady Harding Hospital : साइकाइट्री और साइकोलॉजी की एकीकृत सेवाओं से बेहतर लाभ के लिए दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के बीच करार किया गया।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (Lady Harding Hospital) में निदेशक डॉ. सुभाष गिरी और एनएफएसयू के प्रमुख डॉ. पूरवी पोखरियाल ने एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस करार का उद्देश्य दोनों संसथान के शिक्षकों और विद्यार्थीयों के बीच कोर्स के प्रशिक्षण और अनुसंधान में परस्पर सहयोग करना और साइकाइट्री और साइकोलॉजी की एकीकृत सेवाओं से मरीज़ो को भी उत्कृष्ट सेवाओं का लाभ दिलाना है।
यहां बता दें कि लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली का प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है, जो सौ साल से भी अधिक समय से से चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षण, प्रशिक्षण और सेवाएं प्रदान कर रहा है। राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान है, जो देश का पहला और एकमात्र विश्वविद्यालय है, जो फोरेंसिक विज्ञान को समर्पित है।
Also Read : Delhi News : दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए शुरू किया जागरुकता राइड
एनएफएसयू मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के क्षेत्र में 2011 सेवाएं प्रदान कर रहा है। वर्ष 2023-24 सत्र से यहां क्लीनिकल साइकोलॉजी कोर्स प्रारम्भ किया गया है। इस कोर्स के सुगम सञ्चालन के लिए भारत सरकार के इन दोनों अग्रणी संस्थानों ने साझा पहल की है। लएचएमसी में दोनों संस्थानों ने डॉ. सुभाष गिरी, निदेशक एलएचएमसी, डॉ. शिव प्रसाद, , मनोरोग चिकित्सा विभाग एलएचएमसी प्रमुख और डॉ. पूरवी पोखरियाल, निदेशक, एनएफएसयू, दिल्ली के गतिशील नेतृत्व में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।