Viral Video : यूट्यूब पर वायरल हो रही है लॉकडाउन की खबर
नई दिल्ली। टीम डिजिटल :Viral Video : आज रात 12 बजे से लगेगा लॉक डाउन क्या है सच्चाई – चीन में जब से करोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढे हैं, तब से विश्वभर के देशों में कोरोना को लेकर बेचैनी बढने लगी है। कोरोना को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। भारत सरकार ने भी कोरोना संक्रमण की आशंका देखते हुए कई फौरी कदम उठाए हैं। सरकार ने कोरोना पर नजर रखने के लिए सभी राज्यों को अपने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर पैनी नजर रखने और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लगातार मॉनिटर करने के निर्दश दिए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन से संबंधित एक खबर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है।
हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
सर्दियों में इन ब्ल्ड ग्रुप वालों को हार्ट अटैक का रहता है जोखिम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) पर लॉकडाउन (Lockdown) से संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की चौथी लहर आ चुकी है। इसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। वीडियो में यह दवा किया गया है कि सरकार ने आज रात 12 बजे से 7 दिनों के लिए भारत बंद (Lockdown) लागू करने का फैसला किया है।
यह दावा यूट्यूब पर CE News नाम के चैनल पर किया जा रहा है। चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में सात दिनों तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक ऐसा कोई फैसला सामने नहीं आया है। ऐसे में जब इस वीडियो की की जांच-पडताल की गई तो पाया गया कि तो सच सामने आ गया। PIB Fact Check ने वीडियो की जांच-पड़ताल के बाद इस दावे को फर्जी करार दिया है।
[irp posts=”9522″ ]
PIB Fact Check ने ट्वीट कर दी जानकारी
‘CE News’ नामक एक #YouTube चैनल के वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आज रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला लिया गया है#PIBFactCheck
PIB Fact Check ने बाकायदा ट्वीट कर यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो को फर्जी बताया है। भारत सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है। यहां बता दें कि कोराना वायरल को लेकर इन दिनों कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे दावों पर सीधे भरोसा करने से पहले अपने स्तर से तथ्यों की जांच जरूर कर लें।
Viral Video : आज रात 12 बजे से लगेगा लॉक डाउन क्या है सच्चाई
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website). Photo : freepik
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण:caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.