Molar Pregnancy की चपेट में आ चुकी थी महिला
नई दिल्ली। Molar Pregnancy : किसी महिला के लिए गर्भवती होना उसके जीवन का खास अनुभव साबित होता है। इस दौरान शरीर में आने वाले बदलाव के चलते उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना भी करना पडता है।
अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने गर्भावस्था के दौरान जब अपने शरीर में बदलाव महसूस किया, तो वह काफी खुश थी। उसे ऐसा होना सामान्य लगा। उसके पेट का आकार बढने लगा था। गर्भावस्था के दौरान ऐसा होना काफी समान्य है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कानसास (Kansas, USA) की रहने वाली सारा लुंड्रे (Sarah Lundry) वर्ष 2020 में महामारी के दौरान गर्भवती हुई थी। इस दौरान वह दूसरी बार गर्भवती (Molar Pregnancy) हुई थी।
लॉक डाउन की वजह से उनके पति ने 3 महीने बाद डॉक्टर से संपर्क किया था। इस दौरान सारा ने गर्भावस्था में होने वाले आम लक्षणों को महसूस किया था। पेट का आकार बढना, इन्हीं में से एक था। उसे ऐसा होना बेहद सामान्य लग रहा था।
प्रेगनेंट नहीं थी पेट में विकसित हो रहा था ट्यूमर
इसी बीच सारा ने महसूस किया कि उसका वजन आचानक कम होेने लगा है। इस समस्या लेकर वह डॉक्टर के पास पहुंची। जब जांच हुई और हकीकत सामने आई तो सारा के पैरों तले जमीन खिसक गई। सारा को लग रहा था कि गर्भवती होने की वजह से उसके पेट का आकार बढ रहा है लेकिन उसके पेट में एक ट्यूमर विकसित हो रहा था।
Also Read : Ajab Gajab : दस महीने की बच्ची की पेट से निकले जुडवा बच्चे
सारा को मोलर प्रग्नेंसी थी। गर्भावस्था के दौरान यह काफी दुर्लभ स्थिति होती है, जिसमें शुक्राणु किसी समस्याग्रस्त अंडे को फर्टिलाइज कर देते हैं। इस वजह से भ्रूण विकसित होने की जगह शरीर में टिशू बनने लगते हैं। जो ट्यूमर का रूप ले लेेते हैं।
सर्जरी कर ट्यूमर बाहर निकाला
जांच के तीन दिनों के भीतर सर्जरी कर डॉक्टर ने सारा के शरीर से ट्यिूमर निकाल दिया। ट्यूमर निकालने के बाद भी सारा की सेहत बिगडती ही जा रही थी। ट्यूमर शरीर के अन्य हिस्सों में भी विकसित होने लगा और कैंसर का रूप ले लिया।
कैंसर उनके फेफड़ों और यूटरस तक पहुंच गया। सारा ने कई कीमोथेरापी करवाई, जिसके बाद यूटरस से कैंसर को हटाने में कामयाबी मिली। इस वाकिए के अब एक साल बीत चुके हैं और सारा कैंसर मुक्त हो चुकी है लेकिन अब वह कभी मां नहीं बन पाएगी।
[table “9” not found /][table “5” not found /]