Tuesday, February 18, 2025
HomeWorld NewsMpox Case New York : आइसोलेशन में रखा गया एमपॉक्स वैरिएंट से...

Mpox Case New York : आइसोलेशन में रखा गया एमपॉक्स वैरिएंट से पीड़ित मरीज

एमपॉक्स के अन्य मामले  कैलिफोर्निया (California), जॉर्जिया (Georgia) और न्यू हैम्पशायर (new Hampshire) में रिपोर्ट किए गए थे।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

US में Mpox स्ट्रेन का चौथा ज्ञात मामला आया सामने 

Mpox Case New York, Patient suffering from Mpox variant kept in isolation : यू.एस. (US) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बुधवार को यह कहा कि न्यूयॉर्क में क्लेड1बी एमपॉक्स (Clade 1b Mpox in New York) से पीड़ित एक मरीज को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है।
रोगी के संपर्क में आने वाले संभावित लोगों की पहचान की जा रही है। सीडीसी के मुताबिक, मरीज के लक्षणों मे सुधार हो रहा है। एमपॉक्स (Mpox) के लिए मरीज ने कोई विशेष उपचार नहीं लिया है।

Mpox Case New York : हाल ही में अफ्रिका से लौटा था 

न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ (New York State Department of Health) ने मंगलवार को नए एमपॉक्स स्ट्रेन (Mpox Strains) के पहले मामले (First case) की पुष्टि की। मौजूदा मामला अमेरिका में Clade 1b Mpox का चौथा ज्ञात मामला है।
एमपॉक्स के अन्य मामले  कैलिफोर्निया (California), जॉर्जिया (Georgia) और न्यू हैम्पशायर (new Hampshire) में रिपोर्ट किए गए थे। सीडीसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क में एमपॉक्स (Mpox in New York) से प्रभावित जिस मरीज की पहचान की गई है, वह हाल में ही पूर्वी अफ्रीका से आया था। यात्रा इतिहास और लक्षणों को ध्यान में रखते हुए उसका परीक्षण किया गया था।

वायरल संक्रमण है एमपॉक्स (MPOX is a viral infection)

Mpox Case New York : आइसोलेशन में रखा गया एमपॉक्स वैरिएंट से पीड़ित मरीज
Mpox Case New York : आइसोलेशन में रखा गया एमपॉक्स वैरिएंट से पीड़ित मरीज
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बीते अगस्त में दो साल में दूसरी बार एमपॉक्स (Mpox) को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (global public health emergency)  घोषित किया है। यह घोषणा डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Democratic Republic of the Congo) में वायरल संक्रमण के प्रकोप (viral infection outbreaks) और उसके बाद पड़ोसी देशों में इसके प्रसार के बाद की गई।
एमपॉक्स एक वायरल संक्रमण है। यह निकट संपर्क में आने से फैलता है। इसमें आमातौर पर फ्लू जैसे लक्षण (flu-like symptoms) प्रकट होते हैं और मवाद युक्त घाव (pus filled wound) उभरते हैं। आमतौर पर इसके मामले हल्के ही होते हैं लेकिन कुछ मामले गंभीर और जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।

Clade 1b Mpox : क्या है मंकीपॉक्स वायरस ? (Monkeypox (Mpox) virus)

मंकीपॉक्स (Clade 1b Mpox) और चेचक (pox) वायरस के एक समूह का हिस्सा हैं! इन्हें ऑर्थोपॉक्सवायरस (orthopoxvirus) भी कहा जाता है। ये वेरिसेला-जॉस्टर (varicella-zoster) के कारण होने वाले चिकनपॉक्स (Chickenpox) से संबंधित नहीं होते। ये किसी अन्य वायरल समूह (Viral Group) का हिस्सा हैं।
अपने नाम के बावजूद, मंकीपॉक्स वायरस का संबंध (Monkeypox virus connection) बंदरों से नहीं है। हालांकि इसके स्त्रोत अज्ञात हैं लेकिन जानवरों से इसके संबंध हो सकते हैं।
इसकी सबसे अधिक संभावना वाले पशु स्रोत (Animal sources) अफ़्रीका के, ज़्यादातर पश्चिमी और मध्य अफ़्रीका के वर्षा वनों में छोटे गिलहरी (Little Squirrel) की तरह हैं। मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाली बीमारी (Disease caused by monkeypox virus) को मूल रूप से “मंकीपॉक्स” भी कहा जाता था लेकिन नवंबर 2022 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के कारण होने वाली बीमारी को “एमपॉक्स (MPOX)” नाम दिया है।

इस तरह से फैल सकता है एमपॉक्स (MPox can spread in this way)

संक्रामक दाने, पपड़ी या शरीर के तरल पदार्थ के साथ सीधा संपर्क होने पर
लंबे समय तक, आमने-सामने के संपर्क के दौरान या नजदीकी शारीरिक संपर्क के दौरान श्वसन तंत्र संबंधित स्राव, जैसे चुंबन, गले लगाना या सेक्स।
स्पर्श करने वाली वस्तुएं (जैसे कपड़े या लिनन), जिनका संपर्क पहले से संक्रामक दाने या शरीर के तरल पदार्थ से हुआ हो।
गर्भनाल, गर्भवती महिलाओं से।
संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से या जानवर के काटने या खरोंचने से और संक्रमित जानवर का मांस खाने से।

Clade 1b Mpox : एम्पॉक्स के लक्षण (MPOX symptoms)

चेचक के लक्षणों जैसे होते हैं।
दाने सपाट, लाल धब्बे के रूप में शुरू होते हैं।
धब्बे फफोले में बदल जाते हैं, जो मवाद से भर जाते हैं (फुंसी बनाते हैं)।
फुंसी में पपड़ी बन जाती है।
बुखार
ठंड लगना
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
पीठ दर्द
अत्यधिक थकान
सूजी हुई लसीका ग्रंथियां (swollen lymph nodes)

क्या है एमपॉक्स का इलाज ? (Treatment of Mpox)

एमपॉक्स के लक्षणों (Symptoms of Mpox) को प्रबंधित किया जाता है। इसके लिए कोई भी प्रमाणित और सुरक्षित इलाज (Proven and safe treatment) उपलब्ध नहीं है।
लक्षणों को प्रबंधित करने के लिए एंटीवायरल दवाएं (antiviral drugs) टेकोविरिमेट (Tecovirimat), सिडोफोविर (Cidofovir), या ब्रिन्सिडोफोविर (brincidofovir) सहायक हो सकती हैं लेकिन एमपॉक्स के उपचार (Treatment of Mpox) के रूप में इनपर किसी तरह का अध्ययन उपलब्ध नहीं है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article