हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
हीट पैड से शरीर के हर हिस्से को हीट थेरेपी देने में आती है मुश्किल


नई दिल्ली।टीम डिजिटल :
जोडों के दर्द से पीडित लोगों को खासतौर से ठंड के मौसम मेें हीट थेरेपी (heat therepy) की जरूरत पडती है। जब मामला Ankylosing Spondylitis या Rheumatoid arthritis से पीडित मरीजों का हो तो हीट थेरेपी लेना भी उनके लिए आसान नहीं होता। जोडों में दर्द की वजह से एक तो उन्हें मूवमेंट में दिक्कत होती है, वहीं हर उस हिस्से में जहां दर्द है और थेरेपी की जरूरत होती है, वहां हीट पैड से सेंकना आसान नहीं होता।
फर्ज कीजिए, अगर एसआई ज्वाइंट में दर्द हो, तब वहां हीट पैड को प्लेस करना ही बेहद मुश्किल है। जब बात पीठ दर्द की हो तब तो हीट पैड से हीट थेरेपी लेना और भी मुश्किल हो जाता है। हम आपको यहां एक ऐसे उपकरण के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे हीट थेरेपी लेना बेहद आसान हो जाएगा। साथ ही ठंड की ठिठुरन और अकडन से भी राहत मिलेगी।
हम बात कर रहे है, इलेक्ट्रीक बेड वॉर्मर (Electric Bed Warmer) की जिसकी मदद से आप आसानी से पूरे शरीर को एक टेंपरेचर पर हीट थेरेपी (heat therepy) भी दे सकते हैं और सर्दी के सितम से भी अपने आप को बचाकर रख सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह नया उपकरण जोडों के दर्द से पीडित मरीजों के लिए बेहद उपयोगी विकल्प साबित हो रहा है। इसकी मदद से शरीर के किसी भी हिस्से को आसानी से हीट थेरेपी दी जा सकती है।
क्या है इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर ?


दरआसल, यह एक इलेक्ट्रिक बेडशीट है। जिसका निर्माण शॅाकप्रूव तकनीक के साथ किया गया है। यानि इसमें सुरक्षा तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे शॉक लगने का जोखिम नहीं रहेगा। इसमें आपकी जरूरत के मुताबिक तीन हिटिंग लेवल मौजूद है, जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 12 घंटों का ऑटो ऑफ सिस्टम भी लगाया गया है। इसका वजन लगभग 900 ग्राम है और ओवर हिटिंग से बचाव के लिए इसमें ऑटोकट सिस्टम भी मौजूद है। यानि, की तापमान की एक सीमा तक पहुंचने के बाद यह ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएगा और जब तापमान सामान्य सीमा तक पहुंचेगी, तो यह फिर से ऑन भी हो जाएगा।
धोने की नहीं पडेगी जरूरत :


इस इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर (Electric Bed Warmer) को धोने की भी जरूरत नहीं पडेगी। इसमें इस्तेमाल किए गए फैब्रिक्स ऐसे हैं, जो गंदे नहीं होंगे। जबकि, इनमें से ही कुछ ऐसे भी इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर मौजूद हैं, जिसे मशीन वॉश किया जा सकता है। इसे उपयोग करने वालों के लिए दो खास हिदायत भी जारी की गई है। इसे कंबल के ऊपर से बिछाने से मना किया गया है। यानि जिस तरह आप बेड पर चादर बिछाते हैं, ठीक उसी तरह इसे बेड पर बिछा सकते हैं। इसके अलावा इसे टांगने यानि हैंग करने से मना किया गया है। इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर दो विकल्पों में उपलब्ध है। यह सिंगल और डबल दोनों बेडशीट साइज में उपलब्ध कराया गया है।
कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान :


इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर की खूबियों को जानने के बाद आप यही सोच रहे होंगे कि यह काफी महंगा होगा लेकिन ऐसा नहीं है। आप इसे बेहद किफायती प्राइस पर खरीद सकते हैं, जो ज्यादातर लोगों की वजट में हो सकता है। इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। यहां इसके कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। जहां तक इसकी कीमत का सवाल है, तो इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर महज 2 से 3000 रूपए की प्राइस रेंज में उलब्ध है।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website. Photo : feepik |