नोएडा : गौतमबुद्ध् नगर में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां जांच करवाने आए मरीजों में से हर पांचवा मरीज पेट और फेफडे से संबंधित समस्या से पीडित पाया गया। मेले में जांच करवाने और उपचार के लिए 1934 लोग आए थे। इनमें बच्चों की तादाद 22 प्रतिशत बताई गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा के मुताबिक मेले में आने वाले हर पांचवें मरीज को सांस से संबंधित परेशानी या पेट की परेशानी से पीडित पाया गया है। सांस की तकलीफ अधिकतर उनमें पाई गई, जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है। बताया गया है कि संक्रमण फेफडे में पहुंचने की वजह से यह समस्या होती है।
मेले में 59 डॉक्टर और 163 पैरा मेडिकल कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जबकि, 1934 मरीजों में महिलाओं की भी भागीदारी थी। इमनें से 770 पुरुष और 38 महिलाएं लाभार्थी थीं। जबकि, 426 बच्चों को भी जांच के लिए लाया गया था।
इसे भी पढें : गुरुग्राम : अवैध लिंग जांच के आरोप में डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मेले में सांस की तकलीफ से 371 लोगों को पीडित पाया गया। 387 लोगों में पेट की समस्या पाई गई। इनकी संख्या सबसे अधिक पाई गई। 353 लोग त्वचा की समस्या से पीडित पाए गए। 33 लोग मधुमेह, 33 बुखार, 30 हाइपरटेंशन और 700 लोगों को अन्य समस्याओं से पीडित पाया गया।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website