एक अप्रैल से शुरू होगी एम्स स्मार्ट कार्ड की सुविधा
नई दिल्ली। टीम डिजिटल :
एम्स नई दिल्ली (Aiims New Delhi) में अब पेड सेवाओं और सुविधाओं का भुगतान स्मार्ट कार्ड (Aiims Smart Card) के जरिए करना संभव होगा। एम्स स्मार्ट कार्ड से संबंधित यह सुविधा नए साल के एक अप्रैल से संस्था में शुरू कर दी जाएगी। इससे एम्स में आए दिन होने वाली चेंज और खुले पैसों से संबंधित समस्या का स्थाई सामधान हो जाएगा। केवल इतना ही नहीं एम्स स्मार्ट कार्ड की वजह से भुगतान की प्रक्रिया भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी। एम्स प्रशासन ने इस योजना से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
एम्स और स्टेट बैंक के संयुक्त प्रयासों से तैयार हुई है स्मार्ट कार्ड भुगतान योजना :
एम्स (Aiims) की इस योजना में स्टेट बैंक मदद कर रहा है। इस सुविधा के तहत एम्स आने वाले मरीज और उनके तीमारदार पेड सुविधाओं और सेवाओं के लिए एम्स परिसर में भुगतान कर सकेंगे। लोग एम्स कैफेटेरिया सहित परिसर में मौजूद अन्य दुकानों और स्टॉलों में इस कार्ड से भुगतान कर पाएंगे। अक्सर यह देखने को मिलता है कि एम्स परिसर में चाय-नाश्ते और भोजन के भुगतान के दौरान लोगों को खुल्ले पैसों की समस्या होती है और इसके लिए उन्हें भटकना पडता है।
[irp posts=”8503″ ]
एम्स स्मार्ट कार्ड (Aiims Smart Card) की सुविधा शुरू होने से खासतौर से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आगामी 1 अप्रैल 2023 से ई-अस्पताल के बिल भुगतान की सुविधा को भी स्मार्ट कार्ड भुगतान योजना से जोडने का निर्णय लिया गया है। यहां बता दें कि इस सुविधा की शुरूआत के साथ ही एम्स परिसर में अधिकतर भुगतान नकद राशि मेें स्वीकार नहीं की जाएगी। लोग एम्स स्मार्ट कार्ड के अलावा भुगतान यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे। कार्ड के जरिए ओपीडी, अस्पताल और केंद्रों के भीतर 24 घंटे भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।
सफदरजंग अस्पताल में शुरू हुए चार पंजीकरण काउंटर
सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के लिए चार नए पंजीकरण काउंटरों को शुरू किया गया है। मरीज अब सीधे संबंधित ओपीडी में जाकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक बाल रोग, त्वचा रोग के अलावा अभी दो अन्य विभागों में ऐसी सुविधा शुरू की गई है। बताया गया है कि अस्पताल में ऐसे अन्य 20 काउंटरों को भी स्थापित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Menu on the Top of the Website. (Photo : freepik) |