Thursday, November 21, 2024
HomeNewsDelhiOrgan Donation : अंगदान के इंतजार में प्रतिदिन होती है 15 मरीजों...

Organ Donation : अंगदान के इंतजार में प्रतिदिन होती है 15 मरीजों की मौत

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

Organ Donation in India : प्रति 10 मिनट प्रतीक्षा सूची में जुडता है एक नया नाम

नई दिल्ली। टीम डिजिटल : Organ Donation : अंगदान के इंतजार में प्रतिदिन होती है 15 मरीजों की मौत-  देश में कुछ वर्षों के दौरान ऑर्गन फेलियर की घटनाओं में तेजी आई है। भारत में अंगदान की दर (organ donation rate in india) प्रति 10 लाख लोगों पर 0.86 है। इनमें से सभी अंगदानों में से 95 प्रतिशत लाइव लिंक्ड होते हैं। जबकि, मृत अंगदान का दर महज 5 प्रतिशत ही है।

समय पर ऑर्गेन डोनर (organ donor) नहीं मिलने के कारण प्रतिवर्ष 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। इस हिसाब से देखा जाए तो प्रतिदिन डोनर के अभाव में करीब 15 मरीजों की मौत हो रही है और अंगदान से संबंधित प्रतीक्षा सूची (organ donation waiting list) में हर 10 मिनट में एक नया नाम जुड रहा है।

हर साल दो लाख लोगों को होती है किडनी की जरूरत

देश में हर साल दो लाख लोगों को किडनी प्रत्यारोपण (kidney transplant) की जरूरत होती है लेकिन 10 में से केवल एक ऐसा सौभाग्यशाली व्यक्ति होता है, जिसे समय पर किडनी प्राप्त हो जाती है। प्रतिवर्ष करीब इतनी ही संख्या में लिवर प्रत्यारोपण (liver transplant) करने की जरूरत होती है। जबकि, 50 हजार मरीजों की मौत हृदय और फेफडों की बीमारियों से हो जाता है।

Also Read : Cheap Rooms Near AIIMS Delhi : इलाज कराने के साथ सस्ते में कमरा भी पाएं

सबसे अधिक नेत्रहीन भारत में हैं

इनमें से लगभग दस लाख लोगों में कॉर्निया प्रत्यारोपण (cornea transplant) की आवश्कता होती है। हालांकि, लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक (organ donation awareness) और प्रेरित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन अंगदान के दर में मामूली बढोत्तरी ही देखने को मिल रही है। तमाम कवायदों के बाद अगंदान का दर 0.05 से बढकर 0.8 हो गया है। यह बढोत्तरी उत्साहित तो करता है लेकिन अंग के लिए प्रतीक्षा सूची को देखकर कहीं न कहीं निराश भी करता है।

कुलमिलाकर देखा जाए तो मांग और अंगदान की दर के बीच एक बडी खाई अभी तक बरकरार है। जिसे पाटने के लिए लगातार जागरूकता अभियान का सहारा भी लिया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि अंगदान की राह में सबसे अधिक रूकावट धार्मिक मिथक बन रहा है।

Also Read : Latest Treatment of Paralysis : ब्रेन से रीढ तक बनाया डिजिटल ब्रिज, पैरों पर चला लकवाग्रस्त मरीज

अंगदान के लिए आईएमए चलाएगा बडा अभियान

देश में अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इंडियन मेंडिकल एसोसिएशन (IMA) ने व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला किया है। 6 अगस्त रविवार को आईएमए मुख्यालय में राष्ट्रीय अंगदान कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में संस्था की 1760 स्थानीय शाखाओं के 5 लाख सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम को NOTTO और उदय इंडिया का भी सहयोग प्राप्त है। इस दौरान कई विशेषज्ञों ने अंगदान से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने अनुभवों को साझा किया।

वॉकथॉन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास

Indian medical assosiation (IMA) ने रविवार को अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और शपथ दिलाने के लिए दिल्ली में वॉकथॅान आयोजित किया। वॉकथॉन का नेतृत्व आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल कर रहे थे। वॉकथॉन की शुरूआत सुबह 6 बजे मौलाना आज़ाद मेवडकल कॉलेज से हुई और आईएमए मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हो गई।

बताया गया है कि इसमें लगभग 500 स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर, एनजीओ, सोसाइटी के सदस्य, सीआईएसएफ के जवानों ने हिस्सा लिया। डॉ. अग्रवाल के मुताबिक आईएमए ने अपने सभी शाखाओं की मदद से आईएमए डोनर कार्ड, प्रतिज्ञा फॉर्म और पोस्टर जारी कर रहा है। वहीं आईएमए ने अपनी सभी शाखाओं को देश के हर क्षेत्र में अंगदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं।

Organ Donation : अंगदान के इंतजार में प्रतिदिन होती है 15 मरीजों की मौत

[table “9” not found /]
[table “5” not found /]

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article