IHBAS Hospital Delhi : सम्मानित किए गए कई लोग
शाहदरा (Shahdara) के इहबास (IHBAS) में पैरामेडिकल डे (Paramedical Day) के अवसर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कोरोना योद्धाओं (corona warriors), सोशल एक्टिविस्ट (social activist) और पैरामेडिकल कर्मचारियों (paramedical staff) को सम्मानित किया गया।
31 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद (Social Welfare Minister Rajkumar Anand) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे। वहीं कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर एसीपी अक्षय कुमार, डॉ. राकेश रमन झा, सुनहरी लाल यादव, डॉ धनंजय, सीपी सिंह, प्रवेश शर्मा मौजूद रहे।
इहबाह एम्पलॉइज यूनियन (Ihbah Employees Union) कई वर्षो से पैरामेडिकल डे के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। इस दौरान पैरामेडिकल कर्मचारियों को सम्मानित कर उनक हौसला अफजाई की जाती है।
अस्पताल की सेवा संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं पैरामेडिकल कर्मचारी
चिकित्सीय सेवा में जितनी अहम भूमिका डॉक्टर की होती है, उतनी ही पैरामेडिकल कर्मचारियों की भी होती है, जो कंधे से कंधा मिलाकर मरीजों के उपचार में डॉक्टरों का सहयोग देते है। दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि पैरामेडिकल कर्मचारी रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके बिना रोगियों का उपचार सुविधाजनक नहीं बनाया जा सकता।
Also Read : UTI : यूटीआई में गजब राहत पहुंचा सकता है यह 1 फल
कार्यक्रम के आयोजक और इहबास एम्पलॉइज यूनियन के महासचिव विजयभान लठवालिया ने कहा कि किसी भी अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ रीढ़ की हड्डी की तरह काम करता है। अस्पताल में होने वाली जांच में इनकी भूमिका अहम होती है। इनकी जांचों के आधार पर ही मरीजों के आगे के उपचार की रूपरेखा तय होती है। इस मौके पर त्रिलोकचंद, अजय कुमार, गीतांजलि, नेहा, अरुण शर्मा, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।